Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Feature Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उर्दूनामा: आप अपनी जिंदगी में किससे रखना चाहते हैं ‘राब्ता’?

उर्दूनामा: आप अपनी जिंदगी में किससे रखना चाहते हैं ‘राब्ता’?

आप किसके साथ ‘राब्ता’ करना पसंद करेंगे- जो आपको डराता है या जो आपको मजबूत बनाता है?

फबेहा सय्यद
फीचर
Updated:
राब्ता शब्द का आखिर मतलब क्या है?
i
राब्ता शब्द का आखिर मतलब क्या है?
(फोटो: अर्निका\द क्विंट)

advertisement

वीडियो एडिटर: प्रशांत चौहान

कैमरापर्सन: अभिषेक रंजन और शिव कुमार मौर्या

उर्दू शब्द ‘राब्ता’ का मतलब है संपर्क. संपर्क जो एक भावना है. ये तय करता है और बताता है कि हम कौन हैं और हम हर दिन क्या कर रहे हैं. उर्दू शायर क़तील शिफ़ाई ने ‘राब्ता’ शब्द का इस्तेमाल ग़ज़ल में कुछ इस तरह से किया है, जो बताता है कि आपको खुद के बारे में सोचने की जरूरत है.

राब्ता लाख सही क़ाफ़िला-सालार के साथ

हम को चलना है मगर वक़्त की रफ़्तार के साथ

क़ाफ़िला-सालार मतलब 'कारवां का मुखिया', नेता. शायर ये कहना चाह रहा है कि आप नेता के साथ अपने जुड़ाव की परवाह किए बिना, आंख बंदकर उनके पीछे न चलें, भले ही आप अपने नेता से कितने भी प्रभावित हों. हालांकि ये हमारे लिए बहुत ही स्वाभाविक है कि हम ये सोचते हैं कि वो हमें आगे ले जाएंगे. हम वो सब करने के लिए बिना सोचे-समझे तैयार हो जाते हैं, जो कुछ वे कहते हैं, करते हैं, किसी भी चीज पर सवाल किए बिना.

दूसरा मिसरा है- हम को चलना है मगर वक़्त की रफ़्तार के साथ. यहां शायर कहते हैं कि वो आगे बढ़ना चाहता है, लेकिन समय के साथ, न कि अपने कारवां के नेता के साथ.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लफ़्ज़ चुनता हूं तो मफ़्हूम बदल जाता है

इक न इक ख़ौफ़ भी है जुरअत-ए-इज़हार के साथ

मफ़्हूम का मतलब है ‘मायने’. जुरअत का अर्थ साहस और इज़हार का मतलब है व्यक्त करना.

इसका मतलब है कि हम खुद को व्यक्त करने के लिए चाहे किसी भी शब्द को चुनें, उन्हें गलत समझा जाएगा. यही वजह है कि शायर के दिल में उतना ही डर है, जितना बोलने की हिम्मत है. इसका मतलब ये भी है कि हमें डर और साहस के बीच किसी एक को चुनना है.

आप किसके साथ 'राब्ता' करना पसंद करेंगे- जो आपको डराता है या जो आपको मजबूत बनाता है?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 Mar 2019,09:31 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT