advertisement
भारतीय संस्कृति में आस्था की प्रतीक गंगा नदी को निर्मल और अविरल माना जाता है. लेकिन बनारस के घाटों से अब ये गंगा दूर जा रही है. प्रदूषण ने गंगा को कदम पीछे खींचने पर मजबूर कर दिए हैं. डर है कहीं बढ़ता प्रदूषण गंगा को एक दिन विलुप्त होने के कगार पर न पहुंचा दे. क्विंट ने बनारस के गंगा घाटों पर बढ़ रहे प्रदूषण की पड़ताल की.
आईआईटी बीएचयू के रिटायर्ड प्रोफेसर यूके चौधरी का कहना है कि गंगा नदी का जल पीने योग्य ही नहीं, अब नहाने योग्य भी नहीं है. बनारस के सभी घाटों का जल गंदा हो गया है.
वो गंगा जिसमें स्नान से पापों से मुक्ति मिलने की मान्यता है, आज खुद बीमार है. बनारस के घाटों पर गर्मियों की तरह सर्दियों में भी गंगा सिकुड़ रही है.
गंगा के बेसिन में 45 करोड़ की आबादी बसती है. गंगा पर कई डैम और बैराज बने हैं जिसकी वजह से बनारस में काफी कम पानी पहुंच रहा है. गंगा में प्रवाह और पानी कम होने की वजह से प्रदूषण बढ़ रहा है.
प्रो. यूके चौधरी साल 1976 से गंगा पर काम कर कर रहे हैं. उन्होंने अपने घर पर ही प्रयोगशाला बना रखी है.
ये भी पढ़ें- गंगा में कचरा फेंकना पड़ेगा महंगा, लगेगा 50,000 रुपये का जुर्माना
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)