Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गौरव वल्लभ का संबित पर निशाना- ‘राम-राम’ करते,पर रामायण नहीं जानते

गौरव वल्लभ का संबित पर निशाना- ‘राम-राम’ करते,पर रामायण नहीं जानते

गौरव वल्लभ ने संबित पात्रा के साथ हुए डिबेट से लेकर इंटरनेट सेंसेशन बनने जैसे सवालों पर खुलकर जवाब दिया.

शादाब मोइज़ी
वीडियो
Published:
गौरव वल्लभ से क्विंट की खास बात
i
गौरव वल्लभ से क्विंट की खास बात
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

“5 ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं. रामायण के सात खंड में से चार चौपाई ही सुना दीजिए.” ये सवाल टीवी चैनल की डिबेट से होते हुए सोशल मीडिया पर पहुंच चुका है. दरअसल, कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा से किया था, जिसका जवाब उन्हें नहीं मिला. दोनों के बीच हुई बहस का वीडियो खूब वायरल हुआ.

क्विंट ने गौरव वल्लभ से खास बात की. इस बातचीत में गौरव वल्लभ ने संबित पात्रा के साथ डिबेट से लेकर इंटरनेट सेंसेशन बनने जैसे सवालों पर खुलकर जवाब दिए.

टीवी डिबेट से बन गए इंटरनेट सेंसेशन, क्या संबित पात्रा से ऐसे सवाल सोच-समझकर किया था?

सवाल पूछने का अर्थ किसी को नीचा दिखाना नहीं था. उन्हें GDP, इकनॉमी ग्रोथ की जानकारी नहीं है. वो हेडलाइन मैनेजमेंट से देश का नुकसान पहुंचा रहे हैं. सवाल पूछने वाले को जवाब की जानकारी नहीं होना गलत है. आप दिन भर टीवी डिबेट में राम-राम करते हो, लेकिन आपको रामायण के बारे में पता न हो, तो सवाल उठता है. उन्हें ये नहीं पता था कि ‘रामायण’ किस भाषा में लिखी गई है.

संबित पात्रा से कैसे हैं रिश्ते?

मैं उन्हें ठेस नहीं पहुंचाना चाहता. मैं हमेशा उनसे टीवी चैनल पर मिलता हूं. हम एक-दूसरे का अभिवादन करते हैं. संबित पात्रा के साथ दोस्ती नहीं, तो दुश्मनी भी नहीं है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राष्ट्रवाद के मुद्दे पर बीजेपी हावी, कांग्रेस क्या करेगी?

टीवी चैनल पर देश के PM की तुलना कायर मुल्क के PM से करना राष्टवाद नहीं. हमारे PM की तुलना डोनाल्ड ट्रंप, शी जिनपिंग से होनी चाहिए. पाकिस्तान से तुलना कर देश को नीचा दिखाना राष्ट्रवाद नहीं.

सरकार तो कह रही है सब ठीक है? फिर आप आरोप क्यों लगा रहे हैं?

पीएम मोदी ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में कहते हैं कि भारत में सब ठीक है, लेकिन बीजेपी बताए कि देश में 3.25 करोड़ लोगों की नौकरी क्यों गई? जबरदस्त मंदी है. देश में सिर्फ ताले बनाने की फैक्ट्री ठीक चल रही है, क्योंकि बाकी फैक्ट्रियों पर ताले लग रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT