ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुग्राम: नमाज के विरोध में गोवर्धन पूजा, कपिल मिश्रा भी शामिल

साथ ही डासना देवी के मुख्य पुजारी यति नरसिंहानंद सरस्वती भी इस आयोजन में शामिल हुए.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुरुग्राम (Gurugram) के सेक्टर 12ए में अदा की जा रही नमाज का मुद्दा लगातार गर्म होता जा रहा है. गुरुवार 5 नवंबर को हिंदू संघर्ष समिति के सदस्यों ने उसी जगह पर गोवर्धन पूजा का आयोजन किया है. इस पूजा में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) भी शामिल हुए हैं.

साथ ही डासना देवी के मुख्य पुजारी यति नरसिंहानंद सरस्वती भी इस यहां पहुंचे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस कार्यक्रम का आयोजन बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद जैसे 22 हिंदूवादी संगठनों ने संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति के बैनर तले सेक्टर 12 में नमाज स्थल पर किया है.

दरअसल गुरुग्राम के सेक्टर 12ए पार्क में पुलिस सुरक्षा के बीच नमाज अदा की जा रही थी. दो हफ्ते पहले से ही हिंदुवादी संगठनों और स्थानीय निवासियों ने इस पर रोक लगाने की बात की. 29 अक्टूबर को 26 हिंदुवादी संगठन के लोगों को गिरफ्तार किया था, जिन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था.

इससे पहले गुरुग्राम में प्रशासन ने 8 जगहों पर खुले में नमाज करने की परमिशन वापस ले ली थी. ये 8 जगहें थीं- सेक्टर 49 में बंगाली बस्ती, डीएलएफ फएज 3 का वी ब्लॉक, सूरत नगर फेज 1, खेड़की माजरा गांव का बाहरी इलाका, दौलताबाद का बाहरी इलाका, सेक्टर 68 में रामगढ़ गांव के पास, डीएलएफ स्कॉयर टाउन के पास और नखरोला रोड से रामपुर गांव तक.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×