Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Special Project: हमारे स्पेशल प्रोजेक्ट 'गली गली में शोर है' को सपोर्ट करें

Special Project: हमारे स्पेशल प्रोजेक्ट 'गली गली में शोर है' को सपोर्ट करें

तीन हिस्सों वाली इस सीरीज में, क्विंट भारत की उन गलियों में गया, जहां ये नए आर्टिस्ट 'शोर' मचा रहे हैं.

देबायन दत्ता & मुस्कान सिंह
वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>क्विंट का स्पेशल प्रोजेक्ट 'गली गली में शोर है'</p></div>
i

क्विंट का स्पेशल प्रोजेक्ट 'गली गली में शोर है'

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

भारत का हिप-हॉप कल्चर तेजी से मेनस्ट्रीम हो रहा है. डिवाइन और नेजी जैसे नाम अब घर-घर में पहचाने जाते हैं. लेकिन अब सिर्फ मुंबई सत्तर (70) हिप-हॉप का हब नहीं रहा है. भारत की कई गलियों में हिप-हॉप के म्यूजिक को जगह मिल रही है और नए आर्टिस्ट अब मैदान में हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मुंबई की चकाचौंध से दूर, ये आर्टिस्ट अपनी-अपनी परेशानियों को संभालने के साथ-साथ, एक दिन आर्टिस्ट बनने के सपने को भी पाल रहे हैं.

B-boy Jin/विवेक नैनवाल

(फोटो: ऋभु चटर्जी/क्विंट हिंदी)

तीन हिस्सों वाली इस सीरीज में, क्विंट भारत की उन गलियों में गया, जहां ये नए आर्टिस्ट 'शोर' मचा रहे हैं. इनके लिए हिप-हॉप जुनून से बढ़कर है.

लेकिन इस तरह के प्रोजेक्ट्स की एक कीमत होती है. रिसर्च से लेकर ट्रैवल, शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन में पैसा लगता है. आपकी मदद से हम ये प्रोजेक्ट्स कर पाते हैं. हमें सपोर्ट करें और लागत के लिए राशि जुटाने में हमारी मदद करें, ताकि हम उन कहानियों को बता सकें, जो मायने रखती हैं.

हमारी मदद करने के लिए hindi.thequint.com/special-projects पर क्लिक करें. स्वतंत्र पत्रकारिता को सपोर्ट करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT