advertisement
कानपुर में पुलिस की एक टीम कुख्यात बदमाश विकास दुबे की तलाश में गई थी, तभी दुबे और उसके गुर्गों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी और आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए. जिस तरीके से इस वारदात को अंदाम दिया गया, उससे जाहिर है कि बदमाशों को पुलिस के आने की खबर पहले से ही थी. उत्रर प्रदेश के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने बताया -
बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में एसपी समेत एसपी समेत आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए हैं. सभी पुलिस वाले कानपुर के शिवली में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गए थे, तभी बदमाशों ने टीम पर फायरिंग कर दी. जिसमें आठ पुलिस वाले शहीद हो गए.
ये भी पढ़ें- कानपुर: एनकाउंटर में डिप्टी एसपी समेत यूपी पुलिस के 8 जवान शहीद
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)