उत्तर प्रदेश के कानपुर में एसपी समेत एसपी समेत आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए हैं. सभी पुलिस वाले कानपुर के शिवली में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गए थे, तभी बदमाशों ने टीम पर फायरिंग कर दी. जिसमें आठ पुलिस वाले शहीद हो गए.
हिस्ट्रीशीटर विकास के खिलाफ कई केस दर्ज हैं, पुलिस की टीम विकास को गिरफ्तार करने पहुंची थी, जैसी ही पुलिस फोर्स गांव के पास पहुंची विकास के साथियों ने पुलिस की टीम को घेरकर फायरिंग शुरू कर दी.
8 पुलिसवालों के शहीद होने के अलावा कुछ पुलिस वालों के घायल होने की भी खबर है. DGP ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस उसे पकड़ने गई थी, लेकिन उन्होंने वहां JCB लगा दी थी, जिससे हमारी गाड़ियां आगे नहीं बढ़ पाईं. जब फोर्स नीचे उतरी तो अपराधियों ने गोलियां चलाई,जवाबी फायरिंग हुई लेकिन अपराधी ऊंचाई पर थे,इसलिए हमारे पुलिस कर्मी शहीद हो गए.
हमारे लगभग 7 आदमी घायल हो गए, ऑपरेशन अभी भी जारी है, क्योंकि अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. IG, ADG, ADG (लॉ एंड ऑर्डर) को ऑपरेशन की निगरानी के लिए वहां भेजा गया है. कानपुर से फॉरेंसिक टीम मौके पर है और लखनऊ से एक विशेषज्ञ टीम भी भेजी जा रही है.एचसी अवस्थी, DGP,UP
ये है शहीद पुलिसवालों की लिस्ट
- देवेंद्र कुमार मिश्र,सीओ बिल्हौर
- महेश यादव,एसओ शिवराजपुर
- अनूप कुमार,चौकी इंचार्ज मंधना
- नेबूलाल, सब इंस्पेक्टर शिवराजपुर
- सुल्तान सिंह कांस्टेबल थाना चौबेपुर
- राहुल ,कांस्टेबल बिठूर
- जितेंद्र,कांस्टेबल बिठूर
- बबलू कांस्टेबल बिठूर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों को पकड़ने के लिए तेज और सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है. पुलिस ने पूरे कानपुर की सीमा सील कर दी है. कई दस्ते बनाए गए हैं और विकास और उसके साथियों को खोजने की कोशिश की जा रही है.
विकास को पकड़ने के लिए 50 लोगों की पुलिस टीम गई थी. पुलिस की तैयारी कमज़ोर थी. लगता है कि विकास को इसकी जानकारी थी और उसके पास हथियारों का पूरा जखीरा था और 8 हत्याएं कर वो भाग निकला. जिन परिस्थितियों में यह अविश्वसनीय घटना हुई है वो राज्य सरकार के लिए एक सर दर्द हो सकती है.
ये भी पढ़ें- यूपी में 20 साल से आतंक मचा रहा विकास दुबे, अब 8 पुलिसवाले शहीद
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)