advertisement
कैमरा: संजॉय देब
वीडियो एडिटर: आशीष मैक्यून
महाराष्ट्र में प्लास्टिक बैन लागू हो चुका है और इसी के साथ शुरू हो गई है प्लास्टिक के विकल्पों की तलाश. क्विंट ने मुंबई के दुकानदारों और ग्राहकों से बात की ताकि इस बैन को लेकर उनकी राय समझी जा सके. बड़ी तादाद में लोग कपड़े और कागज के थैले लिए दिखे तो कुछ कानून तोड़ने से भी नहीं चूके.
पहली बार बैन को तोड़ने वालों पर 5 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा, वहीं दूसरी बार अपराध पर 10 हजार. तीसरी बार ऐसा करने पर 25 हजार रुपये तक का जुर्माना और 3 महीने की जेल हो सकती है.
ये भी पढ़ें-
कई लोगों को बैन की जानकारी नहीं है तो कुछ जानते हुए भी बैन की परवाह नहीं कर रहे. पर्यावरणविद् जहां प्लास्टिक पर बैन का स्वागत कर रहे हैं वहीं दुकानदार और ग्राहक कुछ परेशान नजर आ रहे हैं.
रविवार दोपहर 2 बजे तक के आंकड़ों के हिसाब से बीएमसी ने 617 दुकानों पर जांच की है. इस दौरान 485 किलो प्लास्टिक जब्त किया गया है. साथ ही एक लाख 90 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: प्लास्टिक पर बैन, लेकिन ये चीजें इस्तेमाल कर सकते हैं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)