Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपॉडकास्ट:प्रेमचंद की कहानी ‘ईदगाह’ में नन्हा हामिद खूब याद आता है

Qपॉडकास्ट:प्रेमचंद की कहानी ‘ईदगाह’ में नन्हा हामिद खूब याद आता है

प्रेमचंद ने कई जनरेशन को भारतीयता का पाठ पढ़ाया. जिसने समाज को आईना दिखाया और खुद अपनी रचनाओं के जरिए आईना भी बने

अनंत झा
वीडियो
Updated:
प्रेमचंद  की कहानी ‘ईदगाह’
i
प्रेमचंद की कहानी ‘ईदगाह’
फोटो: क्विंट हिंदी 

advertisement

प्रेमचंद को एक साहित्यकार कहें? एक कलाविद जिन्होंने कहानियां लिखीं, कालजयी उपन्यास लिखे. जिन्होंने कई जनरेशन को भारतीयता का पाठ पढ़ाया. जिसने समाज को आईना दिखाया और खुद अपनी रचनाओं के जरिए आईना भी बने. लेकिन वो इतना भर ही थे. दूर से खड़े होकर देखने पर लगता है कि हमें जिन गिने-चुने लोगों पर गर्व है उसमें मुंशी प्रेमचंद भी हैं.

प्रेमचंद की कहानियों को किसी सांचे में ढ़ालकर नहीं देखा जा सकता है. उनके उपन्यासों को किसी भी इज्म से जोड़ भरकर देखा नहीं जा सकता है. वो पूरी तरह से भारतीयता के प्रतीक थे- समाज की सारी अच्छाईयों और बुराइयों को अपने अंदर समेटे.

हमने उनकी एक महानतम रचनाओं में से एक ईदगाह को आवाज देने की कोशिश की है.

यह भी पढ़ें: संस्कृति के खोल में छिपी सांप्रदायिकता को उघाड़ देते हैं प्रेमचंद

इस रचना को सुनिए और इसमें छिपे मानव संवेदनाओं पर गौर कीजिए. हामिद और उसकी दादी के अनोखे रिश्ते को हमें खोजने और अपने समाज में जीने की जरूरत है. हामिद किसी भी जाति, किसी भी धर्म का हो सकता है. जरूरत है उसे अपने अंदर तलाशने की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 Oct 2018,08:29 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT