advertisement
कैमरा: अभय शर्मा
वीडियो एडिटर: कुणाल मेहरा
एंकर: शौभिक पालित
सेल्फी पोस्ट करना हो तो फेसबुक, अपना टैलेंट दुनिया को दिखाना हो, तो फेसबुक, नई-नई जानकारी हासिल करना हो तो फेसबुक, दूसरों की जिंदगी में ताक-झांक करना हो, तो फेसबुक. लाइक्स और कमेंट्स बटोरने से लेकर मनोरंजन और टाइमपास के बेमिसाल जरिए तक, फेसबुक हम सबकी जिंदगी के साथ इस कदर जुड़ चुका है, जिसे आप चाहकर भी खुद से जुदा नहीं कर सकते.
लेकिन क्या हो अगर आप एक दिन सुबह नींद से जागें और अचानक आपको पता चले कि भारत से फेसबुक हमेशा के लिए बंद हो चुका है. आप दोबारा कभी अपने प्रोफाइल पर लॉगिन नहीं कर पाएंगे....तो क्या होगा? सोचकर ही मन में सिहरन सी उठ जाती है न? लेकिन ऐसा अगर सच में आपके साथ हो जाए तो क्या होगा?
कैसी होगी आपकी जिंदगी फेसबुक के बगैर? यही सवाल जब हमने फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले कुछ लोगों से पूछा, तो बड़े दिलचस्प और मजेदार जवाब मिले.
ये भी पढ़ें - फरहान अख्तर ने डिलीट कर दिया अपना फेसबुक अकाउंट
किसी को लगता है कि फेसबुक के बिना उनकी जिंदगी बिलकुल मायूस और बोरिंग हो जाएगी, तो किसी को लगता है कि वो फेसबुक के बिना जी ही नहीं पाएंगे. हालांकि इस तरह के कई राय हमें ये भी मिले कि फेसबुक अगर भारत से बंद हो जाए, तो बहुत अच्छा होगा. वजह ये है कि आजकल फेसबुक की आभासी दुनिया की वजह से हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से इतना दूर हो गए हैं, कि हमारे पास उनसे मिलने का वक्त ही नहीं होता.
मिलने की बजाय हम फेसबुक के जरिए ही उनका हाल-चाल लेते रहते हैं, इसलिए अगर फेसबुक बंद हुआ, तो हम एक बार फिर उनके साथ असल में संपर्क बनाये रख पाएंगे.
एक सवाल हमने लोगों से ये भी पूछा कि अगर वाकई फेसबुक बंद हो गया, तो उन लड़के-लड़कियों का क्या होगा, जो दिन भर में कई सेल्फी खींचकर फेसबुक पर पोस्ट करते रहते हैं. इस पर कई लोगों ने जवाब दिया कि इंस्टाग्राम, फेसबुक की जगह ले लेगा, जो बहुत तेजी से फोटो शेयरिंग ऐप के तौर पर लोकप्रिय हो रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)