ADVERTISEMENTREMOVE AD

फरहान अख्तर ने डिलीट कर दिया अपना फेसबुक अकाउंट

सबसे पहले #DeleteFacebook कैंपेन की शुरुआत व्हाट्सऐप के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन ने की थी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का डेटा लीक मामला गरमाता जा रहा है. अब फेसबुक छोड़ने वालों की लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर फरहान खान का भी नाम शामिल हो गया है.फरहान ने ट्विटर के जरिए ये ऐलान किया है कि वो अपना फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कर रहे हैं.

फरहान ने लिखा है कि गुडमार्निंग मैं आपको सूचित करता हूं कि मैंने अपना फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए हटा लिया है. बरहाल वैरीफाइड 'फरहान अख्तर लाइव पेज' अब भी एक्टिव है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपको बता दें की फरहान और बड़ी-बड़ी सेलेब्रटीज फेसबुक से अपना अकाउंट डिलीट कर रहे हैं. ये मामला तब शुरू हुआ जब ये दावा किया गया कि ब्रिटिश कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका ने इस सोशल साइट के पांच करोड़ यूजर्स से जुड़ी जानकारी का गलत इस्तेमाल किया है.

"हालांकि, फरहान ने फेसबुक से अपना अकाउंट डिलीट करने का कारण नहीं बताया है. बता दें कि सबसे पहले #DeleteFacebook कैंपेन की शुरुआत व्हाट्सऐप के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन ने की थी. वहीं अमेरिकन सिंगर शेर और हॉलीवुड एक्टर जिम कैरी भी अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

फेसबुक ने ‘यूजर्स’ को ‘प्रोडक्ट’ के तौर पर कंपनियों को बेच दिया

0

डाटा लीक होने के बाद फेसबुक की मुसीबत काफी बढ़ गई है. कई बड़ी कंपनियों ने फेसबुक को ऐड देना और उससे ऐड लेना भी बंद कर दिया है. वहीं मार्क जुकरबर्ग ने इसके लिए पहले फेसबुक पर माफी मांगी और फिर अखबार में विज्ञापन देकर माफी मांगी है.

क्या है मामला

ब्रिटिश डेटा एनालिटिक्स फर्म ‘कैंब्रिज एनालिटिका’ पर फेसबकु के 5 करोड़ यूजर्स का डेटा चोरी करने और उसका इस्तेमाल ‘चुनाव प्रचार’ में करने का आरोप है. 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ये कंपनी डोनाल्ड ट्रंप को सर्विस दे चुकी है, ये खुलासा न्यूयॉर्क टाइम्स और लंदन ऑब्जर्वर की रिपोर्ट में किया गया है.

अब अमेरिका और यूरोपियन यूनियन की संसद फेसबुक से सवाल पूछ रही है कि ट्रंप को जिताने में आखिर उन्होंने कैसे मदद की. साथ ही ब्रेक्सिट में कैसे मदद की गई. ब्रिटिश सांसदों ने जुकरबर्ग को पहले की सुनवाई में समिति को गुमराह करने के बाद मौखिक गवाही देने के लिए बुलाया है

ये भी पढ़ें-

क्या आप जानते हैं, फेसबुक कॉल और मैसेज डिटेल कैसे उठा लेता है?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×