Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आवास योजना के वादों तले दम तोड़ता पक्के मकान का सपना 

आवास योजना के वादों तले दम तोड़ता पक्के मकान का सपना 

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केंद्र ने साल 2018 से 19 के बीच 1 करोड़ घर बनाने का टारगेट सेट किया था

आकांक्षा कुमार
वीडियो
Published:
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केंद्र ने साल 2018 से 19 के बीच 1 करोड़ घर बनाने का टारगेट सेट किया था
i
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केंद्र ने साल 2018 से 19 के बीच 1 करोड़ घर बनाने का टारगेट सेट किया था
(फोटो: आकांक्षा कुमार/क्विंट हिंदी)

advertisement

एडिटर: कुणाल मेहरा

प्रोड्यूसर: स्मृति चंदेल

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केंद्र ने साल 2018 से 19 के बीच 1 करोड़ घर बनाने का टारगेट सेट किया था, लेकिन ग्वालियर से 75 किमी दूर बसे एक गांव में रहने वाले लोगों का आरोप है कि आवास योजनाओं में घोटाला किया जा रहा है. इस मामले की सच्चाई जानने क्विंट घाटीगांव पहुंचा. जहां के स्थानीय लोगों का मानना है कि प्रधानमंत्री की इस आवास योजना के जरिए घोटाले किया जा रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ग्वालियर के इस गांव में जहां एक तरफ नीव तो पड़ गई है, लेकिन पूरे घर अभी भी नहीं बन पाए हैं. कही घर बिना छत नहीं है तो कहीं फर्श उखड़े पड़े हैं. काफी लंबे समय से काम बंद होने की वजह से इन घरों में मकड़ी के जाले लग गए हैं. दिहाड़ी मजदूरी करने वाली अंगूरी को भी  प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिला था. लेकिन जब अंगूरी से घर के बारे में पूछा गया तो वो अपना दर्द बयान करे बिना रह नहीं पाई. अंगूरी ने बताया कि घर अभी भी अधूरी हालत में है.

न तो घर में प्लास्टर हुआ है न ही घर का काम पूरा हुआ है. घर की छत भी टूट रही है, जब सरकार से इस बारे में सवाल किया जाता है तो वो कहते हैं कि घर बन तो गया और कैसे घर बनते हैं?

लेकिन सरकारी कागजों में अंगूरी के घर को बना हुआ घोषित किया गया है.

यह भी पढ़ें: MP का कैशलेस गांव, अब कैश इस्तेमाल करने को मजबूर

स्थानीय निवासी और बीपीएल कार्डधारी कल्याण सिंह आदिवासी ने तो पक्के मकान की आस छोड़ दी है. उनका कहना है कि योजना के लिए उनके खाते में आए पैसा का गबन किया गया है. उनके खाते में दो बार आई 40 हजार और 25 हजार की रकम गायब कर दी गई. कल्याण का घर बनने का सपना सपना ही रह गया है.

यह भी पढ़ें: भी न खत्म होने वाला ‘उज्ज्वला योजना’ के गैस कनेक्शन का इंतजार

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT