advertisement
हमारी शब्दावली में 'क्वॉरंटीन' से ज्यादा लंबा तो 'कोरो-नासमझ' जैसा शब्द जुड़ गया है. COVID- 19 के प्रकोप से बचने के लिए जो देश में सरकार ने लॉकडाउन लगाया, उससे पहले ही इन 'कोरो-नासमझ' ने देश में हर जगह आतंक फैला दिया. लेकिन ये 'कोरो-नासमझ' लोग हैं कौन? ये वो लोग हैं जो COVID- 19 पर सेहत और सुरक्षा की सलाह नहीं मानते और जो जमाखोरी करते हैं, साथ ही पड़ोसियों की मदद नहीं करते है. वो करते हैं सिर्फ अपने मन की. ये आम जिंदगी में तो गलत नहीं है, लेकिन आज कल के हालातों के मद्देनजर बिलकुल गलत है क्योंकि कभी- कभी तो ये कोरो'नासमझ' दूसरों की जिंदगियों को खतरे में डालते हैं.
क्या आप अभी भी कन्फ्यूज्ड हैं? तो ये वीडियो देखिये और जानिये कि ये 'कोरो-नासमझ' लोग कौन हैं और ये आखिरकार ऐसा करते क्या हैं!
वीडियो एडिटर: आशीष मैक्यून
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)