Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL नीलामी 2018 में इन खिलाड़ियों को नहीं मिला खदीरार

IPL नीलामी 2018 में इन खिलाड़ियों को नहीं मिला खदीरार

फॉर्म में नहीं चल रहे खिलाड़ियों को टीमों ने किया दरकिनार

क्विंट हिंदी
वीडियो
Published:
आईपीएल के दौरान क्रिस गेल
i
आईपीएल के दौरान क्रिस गेल
(फोटो: PTI)  

advertisement

आईपीएल नीलामी के पहले दिन साफ हो गया कि लोकप्रियता इतनी मायने नहीं रखती क्योंकि क्रिस गेल की इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के साथ किसी टीम ने बोली नहीं लगायी. गेल आईपीएल में विराट कोहली के साथ सबसे खतरनाक सलामी जोड़ी हुआ करते थे, लेकिन उन्हें दो करोड़ रूपये के आधार मूल्य का कोई खरीददार नहीं मिला.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फॉर्म में नहीं चल रहे गेल

वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी टीमों के आग्रह पर कल दूसरे दिन अन्य खिलाड़ियों के साथ नीलामी के लिये लाया जा सकता है. 38 साल के गेल के नाम सबसे तेज टी20 शतक है जो उन्होंने रायल्स चैलेंजर्स बेंगलूर के लिये 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ बनाया था. हालांकि पिछले कुछ समय से वह फार्म में नहीं है. उन्होंने दिसंबर-जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ विदेशी सीरीज में कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. लेकिन वह पिछले महीने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में 69 गेंद में नाबाद 146 रन बनाकर सुर्खियों में थे.

मलिंगा को भी नहीं खरीदा किसी ने

वहीं श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा, जो लंबे समय से फिटनेस संबंधित मुद्दों से जूझ रहे हैं. मलिंगा कई सत्र तक मुंबई इंडियंस के आक्रमण की अगुवाई की थी. इंग्लैंड के कप्तान रूट अपने पहली आईपीएल नीलामी में 1.5 करोड़ रूपये में उपलब्ध थे लेकिन साथी खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो और सैम बिलिंग्स के साथ किसी फ्रेंचाइजी को नहीं लुभा सके.

आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जानसन और एशेज के स्टार जोश हेजलवुड की भी टीमों ने अनदेखी की, दोनों का आधार मूल्य दो करोड़ रूपये था. दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला भी नहीं बिके. भारत के इशांत शर्मा, पार्थिव पटेल, मुरली विजय के अलावा आस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा, न्यूजीलैंड के टिम साउदी, मिशेल मैक्लेनघन और मार्टिन गुप्टिल और वेस्टइंडीज के सैमुअल बद्री को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा.

ये भी देखें- IPL नीलामी 2018 के ये हैं वो खिलाड़ी, जिन पर हुई जमकर धनवर्षा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT