इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स, ऑस्ट्रेलिया के ग्लैन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, भारत के ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन, के एल राहुल और मनीष पांडे शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के लिए जारी नीलामी में भारी भरकम रकम जुटाने में कामयाब रहे हैं.
पिछले सीजन में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के लिए खेलने वाले स्टोक्स को इस बार राजस्थान ने 12.5 करोड़ की कीमत में अपने साथ जोड़ा. स्टोक्स अभी तक के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. भारतीय बल्लेबाजों पर पैसों की खूब बारिश हुई. मनीष पांडे को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 करोड़ की भारी भरकम राशि में खरीद लिया है. पांडे पहले केकेआर के साथ थे.
क्रिस लिन को केकेआर ने खरीदा
ऑस्ट्रेलिया के तगड़े बल्लेबाज और आईपीएल में तहलका मचा चुके क्रिस लिन को केकेआर ने अपने साथ फिर से जोड़ लिया है. 9 करोड़ 60 लाख में लिन कोलकाता के लिए खेलेंगे. मिचेल स्टार्क को दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स अपने साथ 9.4 करोड़ रुपये शामिल करने में सफल रही. स्टार्क के लिए पंजाब ने भी अच्छी बोली लगाई.
मैक्सवेल पर भी हुई पैसों की बारिश
स्टार्क के हमवतन मैक्सवेल के लिए खूब पैसों की बारिश हुई. आरसीबी से लेकर दिल्ली तक सबने खूब बोलियां लगाईं आपको हैरानी होगी की मामला 9 करोड़ पर पहुंच गया है और आखिरकार दिल्ली ने उन्हें 9 करोड़ की भारी भरकम रकम में अपने साथ जोड़ लिया.
भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज केदार जाधव को चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 करोड़ 80 लाख में अपने साथ जोड़ लिया है. जाधव के लिए राजस्थान, चेन्नई और बैंगलोर ने अपनी रुचि दिखाई लेकिन आखिरकार जीत चेन्नई की हुई.
भारत के सबसे बड़े टेस्ट गेंदबाज माने जाने वाले आर अश्विन पर पंजाब, राजस्थान और चेन्नई ने बोलियां लगाईं. आखिरकार पंजाब ने उन्हें 7 करोड़ 60 लाख में खरीदा. लगता है पंजाब को अपना नया कप्तान मिल गया है.
ये भी पढ़ें- IPL नीलामी: स्टोक्स,राहुल ने कमाए करोड़ों तो गेल,मलिंगा खाली हाथ
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)