advertisement
इंडियन प्रीमियर लीग का एक और सीजन खत्म होने वाला है. सीजन के अब कुछ ही मैच बाकी हैं और अब वक्त है ये जानने का कि इस सीजन में किन खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया? सबकी अपनी अपनी पसंद होगी, लेकिन क्रिकेट के वो एक्सपर्ट जो सभी मैचों को बेहद करीब से देखते हैं और उनकी बारीकियां समझते हैं, उनकी नजर में कौन है, जो इस सीजन का सबसे बड़ा स्टार है.
स्टार स्पोर्ट्स डगआउट के एक्सपर्ट्स से जानते हैं उनकी राय. डगआउट की टीम कुमार संगकारा, केविन पीटरसन, डीन जोंस, स्कॉट स्टायरिस और मैथ्यू हेडन ने बताया उनके हिसाब से किसने उन्हें प्रभावित किया.
कुमार संगकारा, पूर्व क्रिकेटर श्रीलंका- मुझे आंद्रे रसेल ने प्रभावित किया है, क्योंकि एक पावर हिटर के लिए सबसे मुश्किल काम लगातार रन बनाना है और रसेल ने वो किया है. उन्होंने खेल का रुख बदल दिया.
मैथ्यू हेडन, पूर्व क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया- क्रिकेट में मानसिक क्षमता बहुत जरूरी है, इसलिए मैंने डेविड वार्नर को चुना है. वॉर्नर के लिए पिछले 12 महीने बहुत मुश्किल थे, इसलिए उनके लिए ये टूर्नामेंट बहुत जरूरी था. 70 के एवरेज से करीब 700 रन, शानदार खिलाड़ी.
केविन पीटरसन, पूर्व क्रिकेटर इंग्लैंड- मेरे लिए कगिसो रबाडा वो खिलाड़ी हैं. विश्व स्तरीय गेंदबाज है. जिस तरह के दबाव में दिल्ली कैपिटल्स थी, उन्होंने नाम के साथ सब कुछ बदला. ऐसे हालात में उन्हें एक ऐसा खिलाड़ी चाहिए था. जो हालात बदल सके और कगिसो रबाडा ने वो किया है
डीन जोंस, पूर्व क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया- शायद जो सबसे अच्छा युवा खिलाड़ी हमें इस सीजन में दिखा है वो रियान पराग है. वो बहुत टैलेंटेड खिलाड़ी है. मुझे लेग-स्पिनर बहुत पसंद हैं. मुझे लगता है 18 विकेट लेने वाले श्रेयस गोपाल ने भी शानदार प्रदर्शन किया है.
स्कॉट स्टायरिस, पूर्व क्रिकेटर न्यूजीलैंड- मै भी एक भारतीय क्रिकेटर का नाम लेना चाहूंगा. मुझे हार्दिक पांड्या ने बहुत प्रभावित किया. ऑलराउंडर्स के लिए एक ही समय में अच्छी बॉलिंग और बैटिंग अच्छा करना मुश्किल है. हार्दिक वर्ल्ड कप में बड़ा तूफान खड़ा कर सकते हैं.
इस सीजन के चैंपियन के सवाल पर संगकारा, पीटरसन, डीन जोंस और स्कॉट स्टायरिस की नजर में मुंबई वो टीम हो सकती है. वहीं मैथ्यू हेडन को लगता है कि दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला खिताब जीत सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)