advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब इसरो कंट्रोल सेंटर से निकल रहे थे, तो उन्हें विदा देने आए इसरो चीफ के सिवन भावुक हो गए. पीएम मोदी ने उन्हें हौसला देते हुए गले लगाया, तो सिवन के आंखों से आंसू छलक पड़े. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने इसरो चीफ की पीठ थपथपाई और उनका हौसला बढ़ाया
शनिवार सुबह आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसरो सेंटर से वैज्ञानिकों को संबोधित किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कई रातों से वैज्ञानिक सोए नहीं हैं. वैज्ञानिक देश के लिए अपनी पूरी जिंदगी खपा देते हैं. आप लोग मां भारती के लिए जीते हैं. आपके चेहरे की उदासी मैं पढ़ पाता था. लेकिन आज भले ही कुछ रुकावटें आई हों, लेकिन उससे हमारा हौसला कमजोर नहीं पड़ा है. उससे और मजबूत हुए हैं हम.
पीएम मोदी ने आगे कहा-
विक्रम' चांद की सतह से महज 2.1 किलोमीटर की दूरी पर था, इसका संपर्क इसरो से टूट गया. बस यहीं से इसरो के लिए तनाव भरे पल शुरू हो गए.
ये भी पढ़ें- चंद्रयान-2: चांद की सतह से 2.1 Km ही दूर था लैंडर, फिर टूटा संपर्क
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)