advertisement
यूपी के कैराना और नूरपुर में 28 मई को उपचुनाव होने वाले हैं. गोरखपुर और फूलपुर की तर्ज पर यहां भी गठबंधन तैयार हो गया है. बीजेपी के खिलाफ इन सीटों पर आरएलडी के जयंत चौधरी और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हाथ मिलाया है. जयंत आरएलडी प्रमुख अजीत चौधरी के बेटे हैं.
कैराना में कांग्रेस, बीएसपी और एसपी ने आरएलडी की प्रत्याशी तबस्सुम हसन को समर्थन दिया है. वहीं, बीजेपी की तरफ से मृगांका सिंह मैदान में हैं.
यूपी के शामली में हुई एक सभा में जयंत चौधरी ने पीएम मोदी पर हमला बोला. उन्होंने हीरा कारोबारी नीरव मोदी के घोटाले जैसे मुद्दों पर पीएम मोदी को घेरा. दूसरी तरफ राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार के काम को गिनवाया और कहा कि वो इलाके की समस्या दूर करेंगे. उपचुनाव के नतीजे 31 मई को आएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)