Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दुमका: फिर जिंदा जला दी गई 19 साल की लड़की, शादी का दबाव बना रहा था सरफिरा आशिक

दुमका: फिर जिंदा जला दी गई 19 साल की लड़की, शादी का दबाव बना रहा था सरफिरा आशिक

Jharkhand Dumka Crime: शादीशुदा आरोपी युवती पर शादी के लिए दबाव डाल रहा था, अब पुलिस ने गिरफ्तार किया

क्विंट हिंदी
वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>दुमका: फिर पेट्रोल डालकर जला दी गई 19 साल की लड़की,शादी का दबाव बना रहा था आरोपी</p></div>
i

दुमका: फिर पेट्रोल डालकर जला दी गई 19 साल की लड़की,शादी का दबाव बना रहा था आरोपी

(प्रतिकात्मत तस्वीर)

advertisement

Dumka Crime: झारखंड के दुमका में डेढ़ माह के भीतर दूसरी बार पेट्रोल डाल जलाकर मारने की दूसरी घटना सामने आई है. गुरुवार, 6 अक्टूबर की रात जलाई गई 19 वर्षीय युवती को इलाज के लिए शुक्रवार के दोपहर रांची स्थित रिम्स हॉस्पिटल लाया गया था, लेकिन उसने यहां दाखिल कराये जाने के तुरंत बाद दम तोड़ दिया. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने युवती की मौत पर शोक जताते हुए 10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.

आरोप है कि दुमका जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के भरतपुर भालकी गांव में राजेश राउत नामक शख्स ने घर में घुसकर उसपर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी थी. युवती उस वक्त गहरी नींद में थी. आग लगते ही वह चीखने लगी. उसने मैजिस्ट्रेट के सामने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि आग लगाने वाले राजेश को उसने भागते हुए देखा.

हालांकि बाद में पुलिस ने राजेश को गिरफ्तार कर लिया है.

इसके पहले बीते 23 अगस्त को दुमका शहर में ही 16 साल की लड़की को भी दो युवकों ने इसी तरह पेट्रोल डालकर जला डाला था, जिसकी एक हफ्ते बाद रांची में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

शादीशुदा आरोपी युवती पर बना रहा था शादी करने का दबाव

दुमका एसडीपीओ शिवेंद्र ने बताया कि दोनों में जान-पहचान साल 2019 से थी. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन घरवाले तैयार नहीं थे. इस बीच लड़के की शादी इसी साल फरवरी महीने में हो चुकी थी. इधर युवती की शादी जब कहीं और तय होने लगी तो आरोपी ने इसका विरोध किया. IANS की रिपोर्ट के अनुसार कथित तौर पर आरोप अपनी शादी हो जाने के बावजूद भी वह युवती पर शादी के लिए दबाव डाल रहा था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आरोपी का कहना था कि उसकी भले ही शादी हो गई हो, लेकिन वह उसके साथ भी विवाह करेगा और अपने साथ रखेगा. युवती और उसके घरवालों ने साफ तौर पर इनकार कर दिया तो कथित तौर पर पिछले कई दिनों से राजेश राउत उसे जिंदा जला डालने की धमकी दे रहा था.

युवती की ओर से दर्ज कराए गए बयान के मुताबिक घटना से चार दिन पहले वह पूजा करने बासुकीनाथ मंदिर गई थी. जहां आरोपी ने उससे कहा कि अगर मुझसे शादी नहीं करोगी तो दुमका में जैसे जलाकर मारा था, वैसे ही मार दूंगा- तुम्हारी शादी कहीं नहीं होने दूंगा.

IANS की रिपोर्ट के अनुसार आरोप है कि गुरुवार की रात राजेश राउत युवती के घर के पिछले दरवाजे की कुंडी तोड़कर घुस गया. उसने गहरी नींद में सोई युवती पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. बुरी तरह झुलसी युवती का बयान पुलिस ने मैजिस्ट्रेट चरणजीत सिंह की उपस्थिति में दर्ज किया है. पीड़िता के मुताबिक, जब शरीर में आग लग गई तो आंख खुली. उसने राजेश को घर से निकलकर भागते हुए देखा.

जिला प्रशासन की तरफ से मृतका के परिजनों को एक लाख रुपए सहायता के तौर पर दिए गए हैं.

बता दें कि आरोपी दुमका जिले के ही रामगढ़ प्रखंड के महेशपुर गांव का रहनेवाला है. जबकि, मृतका जरमुंडी प्रखंड के भालकी गांव में रहती थी. यह उसका ननिहाल है. मूलरूप से मृतका जामा प्रखंड के भैरोपुर गांव की रहनेवाली है. बचपन से ही ननिहाल में ही पली-बढ़ी थी.

विपक्ष सोरेन सरकार पर हमलावर 

इधर डेढ़ महीने के भीतर दुमका में हुए इस दूसरे पेट्रोल कांड को लेकर विपक्ष हेमंत सोरेन सरकार पर हमलावर हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने निशाना साधते हुए ट्वीट किया है.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि जब अपराधियों में भय समाप्त हो जाता है, तो ऐसी घटनाएं बार-बार सामने आती हैं. हेमंत सरकार में अपराधियों की हिम्मत काफी बढ़ गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT