ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड: एकतरफा प्यार में कथित तौर पर लड़की को जिंदा जलाया,कई शहरों में प्रोटेस्ट

Dumka School Girl Death: कड़ी सुरक्षा के बीच छात्रा की अंतिम यात्रा निकाली गई.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

झारखंड (Jharkhand) के दुमका (Dumka) जिले में एक युवक पर कथित तौर पर एकतरफा प्यार में 12वीं क्लास की लड़की को जिंदा जलाने का आरोप है. 5 दिनों तक अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही पीड़िता आखिरकार हार गई. शनिवार को रांची के रिम्स में उसकी मौत हो गई. इसके बाद से दुमका में बवाल मचा हुआ है. वहीं सियासत भी शुरू हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

ये घटना 23 अगस्त की बताई जा रही है. जब आरोपी शाहरुख ने कथित तौर पर एकतरफा प्यार में पेट्रोल छिड़ककर 12वीं की छात्रा को आग के हवाले कर दिया. इससे वह करीब 95 फीसदी तक झुलस गई. गंभीर हालत में रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. यहां इलाज के दौरान शनिवार रात को उसकी मौत हो गई.

दुमका में भारी उबाल

नाबालिग की मौत के बाद दुमका में भारी बवाल मचा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बीजेपी महिला मोर्चा ने दुमका बंद कराया. आक्रोशित लोगों ने पूरे दिन दुमका में विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने शाहरुख के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने और फांसी की मांग की है. शहर में तनाव की स्थिति को देखते हुए धारा-144 लागू कर दी गई है.

पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने कहा, "मामला दर्ज कर आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में त्वरित सुनवाई के लिए दिया जाएगा, जिससे आरोपी को जल्द से जल्द सजा मिल सके."

अंतिम यात्रा में भारी संख्या में शामिल हुए लोग

दुमका की बेटी के अंतिम यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए. कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम यात्रा निकाली गई. दुमका सांसद सुनील सोरेन सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. वहीं दूसरी तरफ दुमका के उपायुक्त और एसपी बेदिया घाट पहुंचे. ताजा हालात को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

Dumka School Girl Death: कड़ी सुरक्षा के बीच छात्रा की अंतिम यात्रा निकाली गई.

अंतिम यात्रा में भारी संख्या में शामिल हुए लोग

(फोटो: क्विंट)

Dumka School Girl Death: कड़ी सुरक्षा के बीच छात्रा की अंतिम यात्रा निकाली गई.

दुमका उपायुक्त और एसपी पहुंचे बेदिया घाट

(फोटो: क्विंट)

सोरेन सरकार पर BJP हमलावर

दुमका की बेटी की मौत पर सियासत भी गरमा गई है. सोरेन सरकार पर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी का आरोप है कि जिस दिन हेमंत सोरेन पिकनिक मना रहे थे उसी रात छात्रा की मौत हुई है.

गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया, "झारखंड में हम दुमका की बेटी को नहीं बचा पाए. मुख्यमंत्री जी और कुनबा, पार्टी करते रहे. अब धारा 144, आमलोगों को जेल भेजने और प्रताड़ित करने का खेल चल रहा है."

Dumka School Girl Death: कड़ी सुरक्षा के बीच छात्रा की अंतिम यात्रा निकाली गई.

निशिकांत दुबे का ट्वीट

(फोटो: ट्विटर)

वहीं झारखंड के पूर्व सीएम और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने भी ट्वीट किया, "इसे तुष्टीकरण नहीं कहें, तो क्या कहें! एक ओर हेमंत सरकार उपद्रवी नदीम को एयर एंबुलेंस से भेजकर सरकारी खर्च पर इलाज करवा रही है. दूसरी ओर झारखंड की बेटी को उसी के हाल पर छोड़ दिया क्योंकि जिहादी मानसिकता वाले शाहरुख ने उसे जलाया था."

Dumka School Girl Death: कड़ी सुरक्षा के बीच छात्रा की अंतिम यात्रा निकाली गई.

रघुवर दास का ट्वीट

(फोटो: ट्विटर)

वहीं इस मामले को लेकर झारखंड सरकार में मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि, "सरकार गंभीर है, दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. स्पीडी ट्रायल कराई जाएगी. किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी."

इनपुट- आनंद दत्ता

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×