advertisement
कमलेश तिवारी का परिवार उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर चुका है. परिवार की ज्यादातर शर्ते मान ली गई हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ से बातचीत के बाद संतुष्ट नजर आ रहा परिवार बाद में भड़का हुआ नजर आया. कमलेश तिवारी की मां कुसुमा ने कहा कि वो बिलकुल संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने कहा,
परिवार ने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात तक अंतिम संस्कार न करने की धमकी दी थी. इसके बाद शनिवार को योगी आदित्यनाथ ने साफ किया था कि वे किसी भी वक्त परिवार से मिलने के लिए तैयार हैं. कमलेश तिवारी के बेटे सत्यम तिवारी ने घटना की जांच एनआईए से कराने और घर के दो सदस्यों को सरकारी नौकरी की मांग की थी.
परिवार की सीएम से मुलाकात के बाद भी यह साफ नहीं हो पाया है कि हत्याकांड की जांच एनआईए से कराई जाएगी या नहीं.
पर दोनों हत्यारों को कमलेश तिवारी ने अंदर आने की परमीशन दी. तिवारी के साथ उस वक्त उनका बेटा भी मौजूद था. हत्यारों ने उसे कुछ सामान लेने के लिए बाहर भेज दिया और हत्याकांड को अंजाम दिया.
वहीं कुछ कट्टरपंथी मौलानाओं ने तिवारी की हत्या की घुली घोषणाएं भी की थीं. घटना के बाद कमलेश तिवारी की गिरफ्तारी हुई थी और उन्हें जेल भेज दिया गया था. फिलहाल वे बेल पर बाहर थे.
शनिवार को उत्तरप्रदेश की डीजीपी ओपी सिंह ने हत्याकांड पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई अहम खुलासे किए. उन्होंने बताया कि हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया. वहीं हत्या को अंजाम देने वाले सभी दो लोग फिलहाल फरार हैं.
पुलिस उनकी लगातार खोज कर रही है. हत्यारे गुजरात के रहने वाले हैं, लेकिन उनका उत्तरप्रदेश से भी संबंध है. मामले में दो दूसरे लोगों को भी हिरासत में लिया गया था. पर उनको पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था.
पढ़ें ये भी: कमलेश तिवारी के बेटे ने कहा-प्रशासन पर नहीं भरोसा, जांच करे NIA
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)