Home Videos कपिल सिब्बल Exclusive: 2019 में BJP के पैर तले की जमीन खिसक जाएगी
कपिल सिब्बल Exclusive: 2019 में BJP के पैर तले की जमीन खिसक जाएगी
महंगाई से जूझ रहे लोगों को बीजेपी के खिलाफ किसी सबूत की जरूरत नहीं- कपिल सिब्बल
क्विंट हिंदी
वीडियो
Updated:
i
null
null
✕
advertisement
वीडियो एडिटर: मो इरशाद
क्विंट के खास शो राजपथ में एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने मोदी सरकार की जमकर क्लास ली. सिब्बल के मुताबिक देश का गणित कह रहा है कि 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी की वापसी नहीं होने वाली.
कपिल सिब्बल के इंटरव्यू की 10 बड़ी बातें-
मोदी सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल को जनता के सामने पेश करने के लिए लिखी किताब
मीडिया के कुछ लोग कर रहे हैं पिंजरे में बंद तोते जैसा बर्ताव
जांच एजेंसियों के गले में डला है पट्टा
राज्यपाल करते हैं RSS में आस्था का दावा
चीफ जस्टिस के खिलाफ (कांग्रेस ने) सोच समझकर की अवमानना की कार्यवाही
गणित बता रहा है कि मोदी जी (2019 में) आने वाले नहीं हैं
नवीन पटनायक बीजेपी के साथ नहीं जा सकते
महंगाई से जूझ रहे लोगों को (बीजेपी के खिलाफ) किसी सबूत की जरूरत नहीं
गठबंधन सरकारों के दौर में देश को ज्यादा फायदा हुआ
जो देश का गठबंधन नहीं समझा वो गठबंधन सरकार क्या चलाएगा?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कपिल सिब्बल ने मोदी सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल को जनता के सामने पेश करने के लिए ‘शेड्स ऑफ टूथ’ किताब लिखी है.
कपिल सिब्बल ने अपनी किताब में मोदी सरकार के कार्यकाल को आंकड़ों के जरिये जनता के सामने पेश किया है(फोटो : द क्विंट)
उन्होंने किताब के बारे में बात करते हुए कहा :
इस किताब में बीजेपी के 4 साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा है. इस किताब के जरिए बीजेपी पर सिर्फ आरोप लगाना मेरा मकसद नहीं था. लिखित रूप से जनता के सामने पेश करना था कि नरेंद्र मोदी, बीजेपी ने क्या वादे किए थे और वो अपने कितने वादे पर खरे उतरे. इसका 2019 में हमें फायदा भी होगा और जनता को लगेगा कि हम बिना वजह आरोप नहीं लगा रहे, जैसा उनकी पार्टी कर रही है.
कपिल सिब्बल, वरिष्ठ नेता, कांग्रेस पार्टी
‘मीडिया है पिंजरे में बंद तोता’
उन्होंने मीडिया को निशाने पर लेते हुए कहा कि कम्युनिकेशन का साधन मीडिया है. हम अपनी बात कह देते हैं. लेकिन 2014 के बाद मीडिया सत्ताधारी पार्टी की तरफ ज्यादा है. जनता तक पहुंच बनाने के लिए हम सोशल मीडिया के जरिए प्रयास कर रहे हैं. हमारा नेतृत्व प्रयास कर रहा है. लेकिन मीडिया हमारा साथ नहीं देता. मीडिया अपना रोल अदा नहीं कर रहा.
2019 में बीजेपी के वापस सत्ता में नहीं आने को लेकर आश्वस्त कपिल सिब्बल ने कहा, कांग्रेस को लोगों को बताने की जरूरत नहीं है कि दाल, पेट्रोल, डीजल महंगे हो रहे हैं. नोटबंदी के बाद जो लोग बिजनेस कर रहे हैं उन्हें हमें बताने की जरूरत नहीं है कि उसे बिजनेस करने में क्या परेशानी आ रही है. महंगाई से जूझ रहे लोगों को (बीजेपी के खिलाफ) किसी सबूत की जरूरत नहीं है.
‘ऐसा तो वाजपेयी के समय भी नहीं हुआ’
कपिल सिब्बल ने कहा कि जांच एजेंसियां सरकार के अधीन काम कर रही हैं.
सीबीआई के अंदर कुछ गड़बड़ है. वहां आपस में व्यक्तिगत मामले भी चल रहे हैं. जहां तक केस की बात है उसमें बयान बदल रहे हैं. इन इंस्ट्रूमेंट के इस्तेमाल की हमारे कार्यकाल में 1-2 उदाहरण भले मिल सकते हैं लेकिन मौजूदा सरकार के तहत यहां मुहीम चल रही है. 4 जज ने लोकतंत्र को खतरे में बता दिया. ये हमारे कार्यकाल में नहीं हुआ.
कपिल सिब्बल, वरिष्ठ नेता, कांग्रेस पार्टी
कांग्रेस नेता के मुताबिक
गवर्नर कहते हैं कि हमारी लाॅयल्टी आरएसएस की तरफ ज्यादा है बाकी चीजें बाद में हैं. वो ऐसे-ऐसे बयान देते हैं जो, सिविलाइज्ड सोसायटी में देना नहीं चाहिए.अरुणाचल प्रदेश में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गवर्नर ने असंवैधानिक काम किए जिसे रद्द किया गया. उत्तराखंड का उदाहरण भी है. एजेंसी इस सरकार के लिए काम कर रही है. शिक्षण संस्थाओं में आरएसएस के लोग लगाए जा रहे हैं. आईआईटी के लिए बने सर्च कमेटी को नजरअंदाज करते हुए आरएसएस के लोग लगाए जा रहे हैं. ये वाजपेयी के समय भी नहीं हुआ. ये पिछले 4 सालों में ही हुआ. पार्टी और सरकार में कोई अंतर ही नहीं रहा.
चीफ जस्टिस के खिलाफ (कांग्रेस ने) सोच समझकर की अवमानना की कार्यवाही की.
किसी की अच्छी और बुरी बातें हो सकती हैं. लेकिन न्यायपालिका ऐसी संस्था है जहां गलत फैसले नहीं आने चाहिए. हम न्यायपालिका पर भरोसा रखते हैं. लेकिन कुछ मुद्दे आए. हमें जो चिंता थी हमने देश के सामने रखी. उसपर जांच नहीं हुई. लेकिन हमने संदेश दिया कि हम चिंतित थे और गलत बात होगी तो हम चुप नहीं रहेंगे.
कपिल सिब्बल, वरिष्ठ नेता, कांग्रेस पार्टी
‘...वो गठबंधन सरकार क्या चलाएगा’
2019 के चुनावों को लेकर कपिल सिब्बल ने कहा
गणित बता रहा है कि मोदी जी (2019 में) आने वाले नहीं हैं. उनके गठबंधन साथी छोड़ कर चले गए. आंध्र , तेलंगाना, केरल में नहीं हैं. जिस तरह से बीजेपी ने पार्टनर को अलग किया है, उसे देखते हुए नवीन पटनायक बीजेपी के साथ नहीं जा सकते. अगर बीजेपी ओडिसा में कांग्रेस को हटाती है तो नवीन उनके सबसे बड़े प्रतिद्वंदी होंगे. वो कभी नहीं जाएंगे.
कांग्रेस की गठबंधन रणनीति पर बात करते हुए सिब्बल ने कहा:
पं बंगाल में कांग्रस क्या करेगी. ये आलाकमान तय करेगी. तमिलनाडु में शरद पवार ने कह दिया है कि वो और कांग्रेस साथ लड़ेंगे. पलनीसामी बदनाम हो चुके हैं उन्हें सीट नहीं मिलने वाली. यूपी के उपचुनाव से जाहिर है कि सपा, कांग्रेस, अजीत सिंह, मायावती इकट्ठा हैं. बीजेपी के पांव के नीचे से जमीन खिसकने वाली है. कैराना,गोरखपुर का नतीजा ये सब बताता है.
कपिल सिब्बल, वरिष्ठ नेता, कांग्रेस पार्टी
नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि गठबंधन सरकारों के दौर में देश को ज्यादा फायदा हुआ, जो देश का गठबंधन नहीं समझा वो गठबंधन सरकार क्या चलाएगा?
‘किताब कैरेक्टर सर्टिफिकेट नहीं’
अंत में उन्होंने कहा कि मैं किताब के जरिए कैरेक्टर सर्टिफिकेट नहीं मांग रहा. इस किताब में डेटा है, जो जनता के सामने रखी जाएंगी तो सबकुछ सामने आ जाएगा. जनता खुद नतीजे पर पहुंचेगी.