ADVERTISEMENTREMOVE AD
क्विंट के खास शो राजपथ में एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया से बातचीत करते हुए एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने बीएसपी चीफ मायावती को महाराष्ट्र के लिए गेम चेंजर बताया है. उनका मानना है कि वहां बीएसपी के कांग्रेस और एनसीपी के साथ आ जाने से 2019 के चुनाव की भी तस्वीर बदल सकती है.
मुझे लगता है, महाराष्ट्र में 2 या 3 तरह की शक्तियां चुनाव लड़ेंगी. एक कांग्रेस और एनसीपी मिलकर, उनके साथ लेफ्ट की ताकत भी होगी. कोशिश है कि बीएसपी को भी साथ लेकर काम करने का प्रयास करना चाहिए. बहुजन समाज पार्टी महाराष्ट्र का जो विदर्भ इलाका है, नागपुर का इलाका है वहां उनका अलग स्थान है. बाबा साहब अंबेडकर की जो पार्टी थी उसका सिंबल था हाथी और अंबेडकर विचारधारा के वोटर्स के मन में ये सिंबल आज भी बाबा साहब का सिंबल है, ये धारणा उनके मन में है और बीएसपी के पास ये सिंबल है. इसलिए मायावती जिनके बारे में दलित समाज में एक ऐसी भावना है कि पिछड़े वर्ग से आई हुई और अपने बलबूते पर, अपनी ताकत पर अपनी शक्ति दिखाने में कामयाब होने वाली बाबा साहब के बाद यही नेता है जो अपनी ताकत पर खड़ी रही. इसलिए इसका एक स्थान लोगों के मन में है और इसकी एक सिंपथी है. अगर हम बीएसपी को कांग्रेस और एनसीपी के साथ लेने में कामयाब हो गए तो ये कॅाम्बिनेशन जबरदस्त कॉम्बिनेशन हो सकता है.शरद पवार, अध्यक्ष, एनसीपी
शरद पवार का पूरा इंटरव्यू: 2019 में बदलाव चाहती है जनता, विपक्षी गठबंधन की बनेगी सरकार: पवार
ADVERTISEMENTREMOVE AD
शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में गठबंधन को लेकर तो बात चल रही है लेकिन फिलहाल सीटों के बंटवारे को लेकर बीएसपी लीडरशिप से कोई साफ बातचीत नहीं हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)