Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 इस एक सवाल का जवाब देकर अनुकृति ने जीता ‘मिस इंडिया’ का ताज

इस एक सवाल का जवाब देकर अनुकृति ने जीता ‘मिस इंडिया’ का ताज

जजों के पूछे गए एक सवाल के बेहतरीन जवाब ने अनुकृति को सौंदर्य प्रतियोगिता के ताज का हकदार बनाया

क्विंट हिंदी
वीडियो
Published:
 तमिलनाडु की अनुकृति वास को ‘फेमिना मिस इंडिया 2018’ चुना गया
i
तमिलनाडु की अनुकृति वास को ‘फेमिना मिस इंडिया 2018’ चुना गया
(फोटो: altered by The QUINT)

advertisement

फेमिना मिस इंडिया 2018 का खिताब तमिलनाडु की 19 साल की अनुकृति वास ने जीत लिया है. उन्होंने 29 कंटेस्टेंट को हराकर क्राउन अपने नाम किया. बुधवार को मुंबई में हुए इस कॉन्टेस्ट में मानुषी छिल्लर ने उन्हें ताज पहनाया.

कौन हैं अनुकृति?

अनुकृति वास तमिलनाडु की रहने वाली हैं. वो पेशे से खिलाड़ी और डांसर हैं. वो चेन्नई के लोयोला कॉलेज से बीए सेकेंड ईयर और फ्रेंच साहित्य की पढ़ाई कर रही हैं. अनुकृति को बाइक चलाना पसंद है. वो एडवेंचर लवर हैं. उन्हें घूमने का बेहद शौक है.

मैं एक नाॅर्मल कॉलेज जाने वाली लड़की हूं. फ्रेंच लिटरेचर की सेकेंड ईयर स्टूडेंट हूं. मैं एक एथलीट हूं और टाॅमबाॅय जैसी हूं. मैं बाइक चलाती हूं. मुझे घूमना और नई चीजों के बारे में जानना पसंद करती हूं. 
अनुकृति वास
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस सवाल का जवाब देकर अनुकृति ने जीता ताज

कॉन्टेस्ट के फाइनल राउंड में अनुकृति से पूछा गया, 'कौन बेहतर टीचर है? सफलता या असफलता?' जिसका वास ने आत्मविश्वास से जवाब दिया.

असफलता एक बेहतर शिक्षक है क्योंकि जब आप जीवन में लगातार सफलता पाते हैं आप एक पाॅइंट पर संतुष्ट हो जाते हैं और आपकी तरक्की रुक जाती है. लेकिन जब आप लगातार असफल होते हैं आपकी आत्मा में एक आग होती और फिर आप जब तक अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच जाते तब तक कड़ी मेहनत करते रहते हैं. मेरी जिंदगी में असफलता ही वो कारण रहा जिसने मुझे यहां पहुंचाया.
अनुकृति वास

वास बताती हैं कि उनके लिए इस ताज तक पहुंचना आसान बिल्कुल नहीं था.

एक ग्रामीण इलाके से, सभी संघर्षों की वजह से मैं यहां हूं. मेरी मां के अलावा मेरा साथ देने के लिए यहां एक भी शख्स नहीं था. मुझे सिर्फ असफलता और आलोचना मिलती थी जिसने मुझे इस समाज में एक आत्मविश्वास और स्वतंत्र महिला के रूप में यहां तक पहुंचाया. अनुभव हमेशा सबसे अच्छा शिक्षक रहा है. यही वो चीज है जो मैं आपको बता सकती हूं, इसलिए कोशिश करते रहो. 
अनुकृति वास

वास इससे पहले फेमिना मिस इंडिया तमिलनाडु 2018 का टाइटल जीत चुकी हैं. 55 वें फेमिना मिस इंडिया 2018 का ताज अपने नाम करने के बाद उनका अगला लक्ष्य मिस वर्ल्ड का ताज पहनना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT