ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन हैं फेमिना मिस इंडिया 2018 का खिताब जीतने वाली अनुकृति वास

हरियाणा की रहने वाली मीनाक्षी चौधरी फर्स्ट रनर-अप रहीं, तो आंध्र प्रदेश की रहने वाली श्रेया राव सेकेंड रनर- अप रहीं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फेमिना मिस इंडिया 2018 का खिताब तमिलनाडु की 19 साल की अनुकृति वास ने जीत लिया है. उन्होंने 29 कंटेस्टेंट को हराकर क्राउन अपने नाम कर लिया. मुंबई में हुए इस कॉन्टेस्ट में मानुषी छिल्लर ने उन्हें ताज पहनाया. हरियाणा की रहने वाली मीनाक्षी चौधरी फर्स्ट रनर-अप रहीं, तो आंध्र प्रदेश की रहने वाली श्रेया राव सेंकड रनर- अप रहीं.

ताज पर कब्‍जा जमाने वाली अनुकृति वास के बारे में विस्‍तार से जानने के पहले कुछ और बातें जानना जरूरी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2018 का आयोजन मंगलवार की रात मुंबई के एनएसईआई, डोम, वर्ली में हुआ. फिल्मी सितारों से सजे इस रंगारंग समारोह में देशभर से चुनकर आई खूबसूरत कंटेस्टेंट ने ताज के लिए दावेदारी पेश की थी.

आपको बता दें कि टॉप 5 में पहुंचने वाली कंटेस्टेंट में दिल्ली की रहने वाली गायत्री भारद्वाज और झारखंड की रहने वाली स्टेफी पटेल भी शामिल थीं.

  • 01/04
    कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2018 का आयोजन मंगलवार की रात मुंबई के एनएसईआई, डोम, वर्ली में हुआफोटो:Twitter
  • 02/04
    अनुकृति वास तमिलनाडु की रहने वाली हैं. वह पेशे से खिलाड़ी और डांसर हैंफोटो:Twitter
  • 03/04
    फिल्मी सितारों से सजे इस रंगारंग समारोह में देशभर से चुनकर आईं खूबसूरत कंटेस्टेंट्स ने ताज के लिए दावेदारी पेश की थीफोटो:Twitter
  • 04/04
    हरियाणा की रहने वाली मीनाक्षी चौधरी फर्स्ट रनर-अप रहीं तो आंध्र प्रदेश की रहने वाली श्रेया राव सेंकड रनर- अप रहीं.फोटो:Twitter

कौन हैं अनुकृति

अनुकृति वास तमिलनाडु की रहने वाली हैं. वह पेशे से खिलाड़ी और डांसर हैं और चेन्नई के लोयोला कॉलेज से बीए सेकेंड ईयर और फ्रेंच साहित्य की पढ़ाई कर रही हैं. अनुकृति को बाइक चलाना पसंद है. वह आगे चलकर सुपर मॉडल बनना चाहती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाइक की दीवानी हैं मिस इंडिया

यूट्यूब चैनल पॉप डायरीज को दिए एक इंटरव्यू में अनुकृति ने बताया कि उन्हें बाइक चलाने का बहुत शौक है. सिनेमा की बात करें, तो अनुकृति कायली कर्दाशियां और रणबीर कपूर की बहुत बड़ी फैन हैं.

हिमाचल जाना चाहती हैं अनुकृति

अनुकृति एडवेंचर लवर हैं. उन्हें धूमने का बेहद शौक है. वो कहती हैं कि अगर उन्हें मौका मिला, तो वो हिमाचल जरूर जाना चाहेंगी.

“मैं एथलीट हूं और मेरे दोस्तों ने मुझे बताया है कि पैरा ग्लाइडिंग बहुत अच्छा अनुभव रहेगा. अगर मुझे मौका मिला, तो मैं निश्चित रूप से हिमाचल प्रदेश जाना चाहूंगी, क्योंकि मैंने सुना है कि वहां पर दुनिया की दूसरी सबसे अच्छी पैराग्लाइडिंग लोकेशन है. इसलिए मैं वहां जरूर जाना चाहूंगी.
इस इवेंट को करण जौहर और आयुष्मान खुराना ने होस्ट किया. बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान और जैकलीन फर्नांडीस ने अपनी धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दी. अनुकृति वास अब मिस वर्ल्ड 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. 

ये थे पैनल जज

आपको बता दें कि मिस इंडिया 2018 फिनाले के जज पैनल में क्रिकेटर इरफान पठान, केएल राहुल, फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता, बॉलीवुड एक्टर मलाइका अरोड़ा, बॉबी देओल और कुणाल कपूर शामिल थे.

यह भी पढ़ें: अक्षय की ‘गोल्ड’ का ट्रेलर इस दिन आएगा,नए पोस्टर में किया खुलासा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×