advertisement
वीडियो एडिटर: अभिषेक शर्मा
प्रयागराज कुंभ में देश-विदेश के पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है. सस्ते से लेकर महंगे टेंट, अखाड़ों की पेशवाई और स्नान कुंभ पर्यटकों के आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं. ऐसे में इन पेशवाई को शानदार बनने वाले और कुंभ को करीब से देखने वाले महावत रेहान की नजरों से क्विंट ने भी देखा कुंभ.
रेहान 11 पेशवाइयों में शामिल हो चुके हैं. वो हाथी को ही अपना 'घर' बताते हैं.
रेहान को सबसे अच्छी पेशवाई जूना अखाड़े की लगती है. लेकिन वो कहते हैं कि बाबाओं को खुश रखना आसान नहीं होता. वो हाथी को तो संभाल सकते हैं, लेकिन किसी नागा साधु के गुस्से से बचना उन्हें मुश्किल लगता है.
कई पेशवाई और कुंभ को देखते आए रेहान कहते हैं कि हर साल से अच्छी इस बार सजावट हुई है. वो इसका क्रेडिट पीएम नरेंद्र मोदी को देते हैं.
प्रयागराज में 15 जनवरी से लेकर 4 मार्च तक कुंभ का आयोजन किया गया है. इन 49 दिनों के लिए योगी सरकार की तरफ से बड़ी तैयारी की गई है और मेगा बजट पेश किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)