Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भुलाए नहीं भूलती जांबाज योद्धा, मेजर अक्षय गिरीश की शहादत 

भुलाए नहीं भूलती जांबाज योद्धा, मेजर अक्षय गिरीश की शहादत 

51वीं रेजिमेंट के मेजर अक्षय गिरीश 29 नवंबर को आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे

अरुण देव & रोशनी बालाजी
वीडियो
Updated:
जम्मू कश्मीर के नागरोटा में शहीद हुए थे मेजर अक्षय गिरीश
i
जम्मू कश्मीर के नागरोटा में शहीद हुए थे मेजर अक्षय गिरीश
(फोटो: Meghana Girish)

advertisement

हम कितनी सांसें लेते हैं, जिंदगी वो नहीं है. हम कितनी देर वो सांसें लेते हैं, वो जिंदगी है. अक्षय ने उतनी जिंदगी जी जितनी कई और नहीं जी पाते. ये कहना है, शहीद मेजर अक्षय की मां मेघना गिरीश का.

बंगाल सैपर्स के 51वीं रेजिमेंट के मेजर अक्षय गिरीश 29 नवंबर 2016 को आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे. आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के नागरोटा में आर्मी यूनिट पर पुलिस की वर्दी में हमला कर दिया था.

जब परिवार ने अक्षय की मौत की खबर सुनी उनकी दुनिया पलट गई ( फोटो: Meghana Girish )

वो सुबह का वक्त था जब अक्षय को नागरोटा में आतंकवादियों के घुसने की सूचना मिली थी. उसने तुरंत अपनी टीम को इस बारे में तैयार होने के लिए सूचित किया. आतंकवादी पुलिस की वर्दी में आर्मी कैंपस में घुसे थे. हमले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में टीम का नेतृत्व करते हुए अक्षय को गोली लग गई और दम तोड़ दिया. मेजर अक्षय गिरीश एक योद्धा इंजीनियर थे, जो नागरोटा में शहीद हो गए.

अक्षय के परिवार वाले उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. क्योंकि घर पर उनका 32वां जन्मदिन मनाया जाना था.अक्षय की पत्नी संगीता और उनकी 2 साल की बेटी उस वक्त आर्मी कैंपस में ही थे, जब ये हमला हुआ.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

व्हॉट्सएप ग्रुप से मिली थी खबर

अक्षय की मां मेघना गिरीश ने बताया, उन्हें इस हमले के बारे में व्हाट्सएप ग्रुप से खबर मिली थी. अक्षय की पत्नी संगीता ने फैमिली ग्रुप में मेसेज करके आतंकी हमले के बारे में जानकारी दी थी.

संगीता ने ग्रुप में लिखा था, 'जल्दी से न्यूज देखिए, नागरोटा में हमला हुआ है.'

उसके बाद मेघना ने टीवी ऑन किया और खबर देखी. थोड़ी देर बाद अक्षय का भी ग्रुप पर मैसेज आया. अक्षय ने लिखा था, 'हमारे ऊपर फायरिंग हो रही है. मैं अपनी फायरिंग गन के साथ हूं, तीन लोगों के मरने की खबर है.'

मेघना ने बताया, उसके थोड़ी देर बाद संगीता का फोन आया और अक्षय के न रहने की खबर देती है.

ये भी पढ़ें- आर्मी के ऑपरेशन ‘कैक्टस’ और ‘खुकरी’ के बारे में जानते हैं आप?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 30 Nov 2017,10:30 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT