Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मल्लिका 'अर्जुन' के तीर-ऐसा खड़गे ना देखा! संसद के अंदर और बाहर

मल्लिका 'अर्जुन' के तीर-ऐसा खड़गे ना देखा! संसद के अंदर और बाहर

Mallikarjun Kharge 2.0: मल्लिकार्जुन खड़गे की ये छवि कहीं बीजेपी के नुकसान का कारण न बन जाए.

क्विंट हिंदी
वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>Mallikarjun Kharge 2.0: कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद से खड़गे का नया अवतार</p></div>
i

Mallikarjun Kharge 2.0: कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद से खड़गे का नया अवतार

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद से नए अवतार में नजर आ रहे हैं. संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session 2022) के दौरान संसद के अंदर भी और बाहर भी खड़गे कई मुद्दों पर गरजते नजर आए हैं. खड़गे अपनी पार्टी और अपने नेताओं के बीच एकदम सौम्य हैं तो विरोधियों के समक्ष बेहद कठोर. खड़गे ने पिछले दिनों अपने अलग-अलग अवतार दिखाए हैं. उन्होंने संसद में बेबाकी से कई मुद्दों पर आवाज उठाई, गुस्सा भी दिखाया.

तवांग में चीनी सैनिकों के साथ झड़प के बाद देश की सुरक्षा का मुद्दा उठाया

  • 13 दिसंबर को खड़गे ने सदन में कहा कि, चीन जानबूझकर पीएम मोदी की 20 जून, 2020 के बयान की आड़ ले रहा है, जिसमें कहा गया था कि कोई हमारी सीमा में दाखिल नहीं हुआ है. फिर राज्यसभा के उपसभापति ने बिना नोटिस दिए अपनी बात रखने पर एतराज जताया. खड़गे लगातार बोलते रहे कि उन्होंने नोटिस दिया है और उन्हें सदन में जवाब चाहिए.

  • 14 दिसंबर को खड़गे ने फिर दोहराया कि, कल भी और आज भी चीन के मुद्दे पर बातचीत के लिए नोटिस दिया है. चीन द्वारा अतिक्रमण पर गहनता से चर्चा चाहते हैं. हम चाहते हैं देश को चीन की सीमा की वास्तविक स्थिति के बारे में बताया जाए. लेकिन फिर उपसभापति ने कहा कि इस पर आपने नोटिस नहीं दिया. खड़गे फिर बोले हमें जवाब चाहिए, इस पर चर्चा होनी चाहिए.

  • 16 दिसंबर को एक बार फिर खड़ने ने सख्ती से उपसभापति के सामने अपनी नाराजगी व्यक्त की थी.

  • 19 दिसंबर को राज्यसभा के सभापति धनखड़ के साथ वो हंसी ठिठोली करते हुए नजर आए. खड़गे ने कहा कि, सभापति को पूरी शक्ति है, वे मर्द को औरत बना सकते हैं और औरत को मर्द. चीन के मुद्दे पर चर्चा की इजाजत दे. चीन अतिक्रमण कर रहा है. महत्व का मुद्दा है. इस दौरान धनखड़ उन्हें लगातार रोकते रहे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

खड़गे ने अलवर में बीजेपी पर जमकर साधा था निशाना

खड़गे ने कहा कि, हमने देश को आजादी दिलाई, श्रीमती इंदिरा गांधी जी और राजीव गांधीजी ने जान की कुर्बानी दी. लेकिन तुमने क्या किया? आपके घर में देश के लिए कोई कुत्ता मरा है? क्या कोई कुर्बानी दी है. नहीं दी है.

20 दिसंबर को खड़गे ने सदन में कहा कि, मैंने जो बाहर कहा वो यहां कहूंगा तो इनके लिए बहुत मुश्किल हो जाएगी. ये लोग कहते हैं कि कांग्रेस भारत तोड़ो यात्रा कर रही है. इन्होंने भारत को आजतक जोड़ने के लिए कुछ नहीं किया. कांग्रेस ने ही देश को जोड़ने का काम किया है.

22 दिसंबर को खड़गे बोले कि, देश की रक्षा के लिए अगर हम चर्चा चाहते हैं तो इससे बड़ा और कोई क्या नियम है इसे रोकने के लिए. पक्ष से ज्यादा तो विपक्ष में देशभक्त हैं.

खड़गे का राहुल गांधी की दाढ़ी छूने वाला वीडियो भी वायरल हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT