Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पिता के निधन पर भी IPL खेलते रहे मंदीप, भाई ने क्या कहा?  

पिता के निधन पर भी IPL खेलते रहे मंदीप, भाई ने क्या कहा?  

23 अक्टूबर को पंजाब किंग्स इलेवन के बल्लेबाज मंदीप सिंह के पिता का निधन हो गया था

क्विंट हिंदी
वीडियो
Published:
23 अक्टूबर को पंजाब किंग्स इलेवन के बल्लेबाज मंदीप सिंह के पिता का निधन हुआ
i
23 अक्टूबर को पंजाब किंग्स इलेवन के बल्लेबाज मंदीप सिंह के पिता का निधन हुआ
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: अभिषेक शर्मा

23 अक्टूबर को पंजाब किंग्स इलेवन के बल्लेबाज मंदीप सिंह के पिता का निधन हुआ तब मंदीप दुबई में IPL 2020 खेल रहे थे. पिता के निधन के अगले दिन मंदीप हैदराबाद के खिलाफ खेले. पंजाब की पूरी टीम ने उनके पिता की याद में काली पट्टियां बांधीं. 26 अक्टूबर को मंदीप ने कोलकाता के खिलाफ मैच जीताने वाली पारी खेली. उनके अर्धशतक की बदौलत पंजाब ने 8 विकेट से मैच जीता.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
चार दिन तक वो बहुत रोया.उसने खेला और रन भी बनाए. अपनी टीम को जीत दिलाने में मदद की. पापा अभी भांगड़ा कर रहे होंगे.
हरविंदर सिंह, मंदीप सिंह के भाई

मंदीप ने अपनी पारी पिता के नाम की. इस मैच में 66 बनाकर मंदीप नॉट आउट रहे थे.

‘’ये बहुत खास था. मेरे पिता मुझसे कहते थे कि हर खेल में ‘नॉट आउट’ रहना. वो मुझसे कहते थे 100 बनाओ या 200, ‘नॉट आउट’ रहो”
मंदीप सिंह

मनदीप के भाई ने कहा कि मैंने उससे पापा की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए कहा कि वो देश के लिए अच्छा खेले. मैं यहां की चीजों को संभाल लूंगा. पापा की इस इच्छा को पूरा करना जरूरी था कि मंदीप देश का नाम रौशन करें, अपने पिता को गौरव महसूस कराएं और अपने परिवार को गौरवान्वित करें और उसने ऐसा ही किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT