advertisement
कैमरा: विष्णु वेणुगोपालन
एडियर: आशीष मैक्यून
क्या आपने कभी ऐसे शख्स के बारे में सुना है जिसके पास पांच डिग्री है, PhD कर रहा है, लेकिन फिर भी सफाई कर्मचारी के तौर पर नौकरी कर रहा हो? मुंबई के सुनील यादव ऐसे ही शख्स हैं, फिलहाल नगरपालिका में बतौर सफाईकर्मी काम कर रहे हैं. उनके पिता भी सफाईकर्मी थे, उनके पैरालाइज्ड होने के बाद सुनील यादव को ये काम मिला. इस काम को करना सुनील के लिए आसान नहीं था. पहले दिन के बारे में बताते हुए सुनील कहते हैं,
सुनील दसवीं में फेल हो गए थे, लेकिन नौकरी मिलने के बाद उन्होंने फिर से पढ़ाई की शुरुआत की. पहले ग्रेजुएशन किया और फिर जर्नलिज्म की पढ़ाई की. सोशल वर्क में डिप्लोमा और मास्टर्स भी कर चुके हैं.
ये पूछने पर कि BMC ने इस पूरी प्रक्रिया में कैसे उनका साथ दिया, सुनील ने बताया कि उन्हें प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली.
उन्होंने बताया कि BMC में लेबर ऑफिसर के लिए एक सुविधा उपलब्ध थी, लेकिन नौकरी के लिए योग्य होने के बावजूद उन्हें वॉक-इन-इंटरव्यू देने की अनुमति नहीं दी गई. सुनील ने कहा कि उनकी जाति की वजह से ऐसा हुआ.
भारत में जातिवाद के बारे में सुनील कहते हैं,
सुनील फिलहाल टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) से पीएचडी कर रहे हैं. वो अपने समुदाय के लिए एक रोल मॉडल बनकर एक क्रांति लाने की उम्मीद करते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)