Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाटीदार आंदोलन के गढ़ मेहसाणा में बैकफुट पर बीजेपी

पाटीदार आंदोलन के गढ़ मेहसाणा में बैकफुट पर बीजेपी

मेहसाणा में पाटीदारों का गुस्सा अभी भी बरकरार है

क्विंट हिंदी
वीडियो
Published:
पाटीदारों का गुस्सा अभी भी बरकरार
i
पाटीदारों का गुस्सा अभी भी बरकरार
(फोटो: PTI)

advertisement

गुजरात के मेहसाणा में दो बड़ी वजह से सबकी नजर हैं. पहला इसी जिले के वडनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पैतृक घर है. दूसरा इसे पाटीदारों के मूड का बैरोमीटर माना जा रहा है क्योंकि ये पाटीदार आंदोलन का गढ़ रहा है. 26 अगस्त 2015 को यहीं से आंदोलन की शुरुआत हुई थी. दो साल बाद भी वो बात यहां के लोगों के दिलों में ताजा है, जब पुलिस की गोली से मेहसाणा के दो युवा पाटीदारों की मौत हो गई थी. लोगों का आरोप है कि जिन लोगों ने गोली चलाई थी, उनपर सरकार ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

पाटीदारों को शिकायत है कि गोली चलाने वाले ही नहीं लाठी चार्ज करने वाले और लोगों को चोट पहुंचाने वाले किसी पुलिसवाले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

इस चुनाव में पाटीदार किस किस पार्टी का समर्थन करेंगे? क्विंट ने पाटीदारों के मूड को जानने की कोशिश की तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कैसे हुई दो पाटीदार की मौत?

पाटीदार आंदोलन में दो पाटीदारों की मौत हो गई थी. इनमें एक पाटीदार मयूर के परिवार घर क्विंट की टीम पहुंची. उनके परिवारवालों ने बताया कि 26 अगस्त, 2015 को वो मोढेरा चौक गया था. वहां पाटीदारों का आंदोलन चल रहा था. अचानक पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चला दी, जिसमें मयूर की मौत हो गई.

मेहसाणा गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल का विधानसभा क्षेत्र है. वो यहां से 2012 में चुने गए थे. लेकिन 5 साल में यहां राजनीतिक हवा बहुत बदल गई है. पाटीदार महारैली में पुलिस की कार्रवाई के बाद पाटीदार बीजेपी से नाराज हैं.

'विकास गायब है'

क्विंट ने मेहसाणा में पाटीदार समुदाय के कई लोगों से बातचीत की. उनका कहना है कि गुजरात में कोई विकास नहीं हुआ है. इनमें एक नारायण बरोड़ ने कहा, 'यहां के लोग शुरू से ही व्यापारी हैं. गुजरात पहले से भी पीछे हो गया है. इन लोगों ने पब्लिक का नहीं खुद का विकास किया है.'

इस इलाके से कांग्रेस ने 79 साल के जीवाभाई को टिकट दिया है. जीवाभाई पहले मेहसाणा से के सांसद रह चुके हैं.

मेहसाणा में 7 विधानसभा सीट हैं. इसमें पीएम मोदी का गृह नगर वडनगर भी शामिल है. मेहसाणा के 28 फीसदी मतदाता पाटीदार हैं.

ये भी पढ़ें- गुजरात की आवाज: कोई BJP के साथ खड़ा है, कोई उसके खिलाफ

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT