advertisement
गुजरात के मोरबी (Morbi Bridge Collapse) में हुए पुल हादसे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो लोग नजर आ रहे हैं, जो अपनी मौत के कुछ सेकेंड पहले तक वहां बेफिक्र खड़े हैं. 30 सेकेंड के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक साथ 100 से ज्यादा लोग मौत की आगोश में समा गए.
जो वीडियो सामने आया है उसमें कुछ लोग अपने मोबाइल पर वीडियो बनाते दिख रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग पुल पर मस्ती में घूमते हुए नजर आ रहे हैं और अचानक पुल हिलने लगता है और पलक झपकते ही लोग पानी में समा जाते हैं.
यह हादसा रविवार शाम उस वक्त हुआ जब माछू नदी पर बने सस्पेंशन ब्रिज पर करीब 500 लोग सवार थे, बताया जा रहा है कि इस पुल की क्षमता सिर्फ 100 लोगों की थी और यहां 500 के करीब लोग पहुंच गए थे. पुरान पुल इतना भर सह नहीं पाया और लोगों की जान चली गई.
ब्रिज के ठेकेदार और मैनेजर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)