Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कंगना, मैं और फ्लाइट में मीडिया सर्कस

कंगना, मैं और फ्लाइट में मीडिया सर्कस

बैडलक! मैं उस फ्लाइट में थी जिसमें कंगना भी थी

दिव्या तलवार
वीडियो
Updated:
बैडलक! मैं उस फ्लाइट में थी जिसमें कंगना भी थी
i
बैडलक! मैं उस फ्लाइट में थी जिसमें कंगना भी थी
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: वीरू कृष्ण मोहन

9/9/2020 इंडिगो एयरलाइंस के लिए सबसे व्यस्त दिन था क्योंकि महामारी के बाद पहली बार फ्लाइट भरी हुई थी.पद्मश्री कंगना रनौत ने चंडीगढ़ से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी और मीडिया ने उसका पीछा किया!

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दुर्भाग्य से, मैं भी उस फ्लाइट में थी! लेकिन, ये तीन बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता के बारे में नहीं है. ये मीडिया सर्कस के बारे में है जो एक फ्लाइट के अंदर हुआ. कोविड 19 और सोशल डिस्टेंसिंग के दौर में मैंने रिपब्लिक टीवी देखा ... बिल्कुल!
टाइम्स नाउ ... जाहिर है!
आज तक... क्योंकि सबसे तेज!
और फ्लाइट में मेरे पड़ोसी... न्यूज 24!

नेशन का पता नहीं, लेकिन मैं जानना चाहती हूं... 3-4 सदस्यों के दल से इन समाचार चैनलों के संपादकों को क्या उम्मीद थी?


'कंगना के साथ फ्लाइट में फाइट’ का एक एक्सक्लूसिव एपिसोड?


उन्होंने मीडिया की तरफ मुड़कर भी नहीं देखा,एक बार भी नहीं. गवाह मैं हूं!


“इस विमान के अंदर वीडियो बनाना पूरी तरह प्रतिबंधित है” ये जो मैंने फ्लाइट अटेंडेंट को कहते सुना.मैंने पिछले 2 महीनों में अर्नब गोस्वामी को जितनी बार "ड्रग्स" कहते हुए सुना होगा, उससे कई बार ज्यादा. जैसे ही टचडाउन हुआ, मीडिया के लोग अगली गेट की ओर भागे जैसे वहां कोई COVID वैक्सीन दे रहा था.

सभी पत्रकारों ने कंगना के साथ एकतरफा बातचीत शुरू कर दी और जैसा मैंने कहा, कंगना ने मुड़कर भी नहीं देखा. फ्लाइट अभी भी रनवे पर थी लेकिन इन पत्रकारों को कोई चैन नहीं था. एक फ्लाइट में मीडिया को कैसे संभालना है, शायद अब क्रू को इसकी ट्रेनिंग भी देनी होगी.

मैं फ्लाइट में क्यों थी? मैं अपनी जन्मभूमि से अपनी कर्मभूमि की ओर लौट रही थी. और मैं ये साफ कर दूं कि क्विंट ने मेरे टिकट के लिए पैसे नहीं दिए. काश उन्होंने दिया होता!

वहीं इस खबर के बाद डीजीसीए ने 9 सितंबर को चंडीगढ़ से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले मीडियाकर्मियों द्वारा कथित 'सुरक्षा उल्लंघनों' पर इंडिगो एयरलाइंस से रिपोर्ट मांगा है.

क्विंट के इस वीडियो को लेकर बॉलीवुड के कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. एक्टर ऋचा चड्ढा ने ट्विटर पर लिखा, "इनमें से कितने मीडिया प्रोफेशनल्स को नियमों के उल्लंघन के लिए नो-फ्लाई लिस्ट में रखा जाएगा."

कृति सैनन ने कहा कि 'इसकी मंजूरी भी कैसे दी गई?' सैनन ने ट्वीट किया, "क्या हम भूल चुके हैं कि हम अभी एक गंभीर महामारी के बीच में हैं और मामलों की तादाद अभी बढ़ रही है."

एक्टर प्रकाश राज और कॉमेडियन कुणाल कामरा ने भी क्विंट के वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए प्रतिक्रिया दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Sep 2020,04:01 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT