Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019देश का सबसे बड़ा टॉयलेट कैसा दिखता है?

देश का सबसे बड़ा टॉयलेट कैसा दिखता है?

महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड की वेंडिंग मशीन सुविधा भी होगी टॉयलेट में

क्विंट हिंदी
वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>पब्लिक&nbsp;टॉयलेट&nbsp;</p></div>
i

पब्लिक टॉयलेट 

क्विंट हिंदी 

advertisement

मुंबई के धारावी में देश का सबसे बड़ा पब्लिक टॉयलेट बनाया गया है. धारावी के 2.4 स्क्वॉयर किलोमीटर इलाके में लगभग 10 लाख की आबादी रहती है. जिनके लिए कुल 339 सार्वजनिक शौचालय उपलब्ध हैं. ऐसे में एक टॉयलेट पर करीब तीन हजार लोगों को निर्भर रहना पड़ता है.

BMC ने धारावी में पहला बड़ा पब्लिक टॉयलेट बनाया जिसका उद्घाटन पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने किया. इस दो मंजिला सुविधा केंद्र में 111 सीटर टॉयलेट बनाए गए हैं. साथ ही आसपास के इलाके के तकरीबन पचास हजार लोगों को नहाने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई हैं. इसके अलावा पीने के पानी के लिए RO फिल्टर प्लांट और वाटर रिसाइक्लिंग प्लांट भी लगाया गया हैं. टेरेस पर लगाए गए सोलर पैनल्स के जरिये सुविधा केंद्र की बिजली का इंतजाम किया गया है.

इस सुविधा केंद्र की देखभाल करने के लिए प्रथा संस्था के वालंटियर्स काम करते हैं. इनमें से स्वाति जाधव बताती है कि इस सुविधा केंद्र का लाभ लेने के लिए परिवार के पाच सादस्यों को प्रति महीने 150 रुपये का पास दिया जाएगा. जबकि पुराने शौचालय में 300 से 500 रुपये लेते हैं. महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड की वेंडिंग मशीन और सिक्योरिटी सेंसर अलार्म की सुविधा भी दी गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वहीं धारावी में पिछले चौतीस सालों से रहनेवाले मोहम्मद अंसारी ने बताया कि कुछ टपोरी महिलाओं और बच्चियों की छेड़खानी करते थे. जिसके वजह से मुहल्ले में हमेशा झगड़े होते थे. लेकिन यहां सिक्योरिटी स्टाफ और सीसीटीवी की वजह से महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रही हैं. सही मायने में हमारे जीवन मे परवर्तन हुआ ऐसा लग रहा हैं.

बस्ती में पानी की किल्लत बहुत बड़ी समस्या थी. जिसके वजह से नहाना और कपड़े धोना एक बड़ी परेशानी थी. मुबारक अली बताते है कि यहां लांड्री की सेवा उपलब्ध कराई गई है, जिसमे पांच जोड़ी कपड़े के लिए 55 रुपये लेते हैं और एक घंटे में कपड़े वापस लौटाते हैं. ये काफी किफायती और वक्त की बचत करता है.

साथ ही पीने के पानी के लिए RO फिल्टर प्लांट के जरिये साफ सुथरा पानी उपलब्ध होता है. जिसमे सादा पानी 1 रुपये प्रति लीटर और ठंडा पानी 2 रुपये प्रति लीटर मिलता है. बताया जा रहा है कि BMC इस तरह के घाटकोपर, धारावी, चेंबूर, बांद्रा, सांताक्रुज, गोवंडी में 10 और सुविधा केंद्र का निर्माण कर रही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT