advertisement
म्यांमार में सेना की कार्रवाई से बचने के लिए, म्यांमार के हजारों नागरिक सीमा पार कर मिजोरम पहुंच गए हैं. और उनमें से कई पुलिस कर्मी हैं. Tiau नदी दोनों देशों और मिजोरम के चम्फाई जिले के बीच की सीमा को चिह्नित करती है, और यहीं से शरणार्थी बड़ी संख्या में आते हैं.
इनमें से कई म्यांमार पुलिसकर्मी हैं.
मिजो से नैतिक, भाषा और सांस्कृतिक समानता की वजह से मिजोरम सरकार ने शरणार्थियों को राज्य में शरण लेने की दी अनुमति है.
इन शरणार्थियों के प्रति राज्य की नीति केंद्र से अलग है. केंद्र सरकार इन शरणार्थियों के यहां आने के खिलाफ है.
इन शरणार्थियों के साथ मिजो लोग खड़े हैं. उन्हें विश्वास दिला रहे हैं कि वो राज्य में सुरक्षित हैं. यहां तक कि उनके लिए फंड भी इकट्ठा कर रहे हैं.
मिजोरम सरकार के तरफ से कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है लेकिन कुछ अनुमान के मुताबिक राज्य में करीब 3,000 म्यांंमार शरणार्थी शरण लिए हुए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)