advertisement
फिल्म 'मंटो' और 'सेक्रेड गेम्स' जैसे अलग-अलग किरदार निभाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब बाल ठाकरे की बायोपिक 'ठाकरे' में नजर आने वाले हैं. नवाज बायोपिक में ठाकरे के किरदार को पर्दे पर उतारने की पूरी कोशिश करते नजर आ रहे हैं.
लेकिन हमारी हिंदुस्तानी बायोपिक किसी व्यक्ति की असल छवि को न दिखाते हुए उसे विकीपीडिया के रंगों में रंग देते हैं. इसी बारे में क्विंट ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी खास बात की.
नवाज कहते हैं-
नवाज से पूछा गया कि क्या वो खुद को एक मजबूत राजनीतिक विचारधारा से अलग करने में सक्षम हैं? इसपर नवाज ने जवाब दिया-
फिल्म को अभीजित पांसे ने डायरेक्ट किया है. शिवसेना से राज्यसभा सांसद संजय राउत ने फिल्म की कहानी लिखी है. अमृता राव कई सालों बाद इस फिल्म से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. वो फिल्म में बाल ठाकरे की पत्नी मीणा ताई ठाकरे की भूमिका में नजर आएंगी.
इस फिल्म में बाला साहेब की जिंदगी से जुड़े कई अहम पहलुओं को दिखाया जाएगा. बाल ठाकरे एक ऐसे शख्स थे, जिनके इर्द-गिर्द महाराष्ट्र की राजनीति घूमती रही. एक पत्रकार और कार्टूनिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाले ठाकरे ने 1960 में 'मार्मिक' नाम से अपनी मैगजीन शुरू की थी.
‘ठाकरे’ फिल्म को लेकर शिवसेना कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह है. अपने राजनेता की जिंदगी को पर्दे देखने के लिए वो बेकरार हैं. ये फिल्म 23 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी. नवाजुद्दीन ने कुछ दिन पहले इस फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया था.
कैमरा: संजॉय देब
असिस्टेंट कैमरा- गौतम शर्मा
वीडियो एडिटर- वीरू कृष्ण मोहन
यह भी पढ़ें: ‘ठाकरे’ ट्रेलर रिलीज, सोशल मीडिया में लोगों ने कहा- मजा नहीं आया
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)