ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘ठाकरे’ ट्रेलर रिलीज, सोशल मीडिया में लोगों ने कहा- मजा नहीं आया

नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस फिल्म में बाला साहेब की भूमिका निभा रहे हैं,

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बाला साहेब की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘ठाकरे' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस फिल्म में बाल ठाकरे की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म एक तरह से बाला साहेब ठाकरे की बायोग्राफी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म को अभीजित पांसे ने डायरेक्ट किया है. शिवसेना से राज्यसभा सांसद संजय राउत ने फिल्म की कहानी लिखी है. अमृता राव कई सालों बाद इस फिल्म से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. वो फिल्म में बाल ठाकरे की पत्नी मीणा ताई ठाकरे की भूमिका में नजर आएंगी.

ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फिल्म के चर्चे शुरू हो गए हैं. काफी लोगों को ‘ठाकरे’ का ट्रेलर कुछ खास पसंद नहीं आया. यूजर्स का कहना है कि नवाजुद्दीन इस रोल में फिट नहीं बैठ रहे हैं.

फिल्म के कुछ सीन पर सेंसर बोर्ड ने ऐतराज जताया है. उसमें एक सीन बाबरी मस्जिद का भी है. इसके अलावा फिल्म के कुछ डायलॉग पर भी सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई है.

बाला साहेब की जिंदगी की कहानी

इस फिल्म में बाला साहेब की जिंदगी से जुड़े कई अहम पहलुओं को दिखाया जाएगा. बाल ठाकरे एक ऐसे शख्स थे, जिनके इर्द-गिर्द महाराष्ट्र की राजनीति घूमती रही. एक पत्रकार और कार्टूनिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाले ठाकरे ने 1960 में 'मार्मिक' नाम से अपनी मैगजीन शुरू की थी.

इस मैगजीन के जरिए ठाकरे ने मुंबई में रहने वाले गुजरातियों, मारवाड़ियों और दक्षिण भारतीय लोगों के बढ़ते प्रभाव के खिलाफ मुहिम चलाई थी. 1966 में बाल ठाकरे ने शिवसेना का गठन किया था.

‘ठाकरे’ फिल्म को लेकर शिवसेना कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह है. अपने राजनेता की जिंदगी को पर्दे देखने के लिए वो बेकरार हैं. ये फिल्म 23 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी. नवाजुद्दीन ने कुछ दिन पहले इस फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया था.

ये भी पढ़ें- बाल साहेब ठाकरे की बायोपिक के कई सींस पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×