advertisement
वीडियो एडिटर: विशाल कुमार
वीडियो प्रोड्यूसर: हेरा खान
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार जिन सीटों पर कांटे का मुकाबला देखने को मिलेगा, उनमें से एक सीट है अहमदनगर कर्जत-जामखेड़ सीट. इस सीट से NCP चीफ शरद पवार के पोते रोहित पवार चुनाव मैदान में हैं. यहां उनका सीधा मुकाबला बीजेपी के ताकतवर नेता राम शिंदे से है जो राज्य की देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्री हैं. रोहित पवार बारामती से जिला परिषद सदस्य हैं और पिछले कई सालों से एग्रो-इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं.
पवार परिवार के नेता रोहित ने द क्विंट से खास बातचीत में आदित्य ठाकरे से लेकर शरद पवार पर ED के आरोपों तक हर सवाल का बेबाकी के साथ जवाब दिया.
जब रोहित पवार से पूछा गया कि उन्हें प्रेरणा कहां से मिलती है तो उन्होंने अपने दादा और NCP सुप्रीमो का नाम लेते हुए कहा कि शरद पवार उन्हें अब भी 'यंग' लगते हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है साहब युवा हैं'
को-ऑपरेटिव बैंक मामले में शरद पवार के खिलाफ ED के आरोपों पर रोहित ने कहा-
आदित्य ठाकरे की राजनीति में एंट्री पर रोहित पवार ने कहा कि ठाकरे परिवार में किसी ने कभी चुनाव नहीं लड़ा है. एक युवा होने के नाते मैं उनके इस कदम का स्वागत करता हूं कि वो अब सक्रिय राजनीति में एंट्री कर चुके हैं. मैं उनकी मैच्योरिटी पर कोई सवाल नहीं उठाऊंगा, क्योंकि वो पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं.
क्षेत्र में विकास की हालत पर गंभीरता जताते हुए रोहित ने कहा कि- 'सड़कें पहली प्राथमिकता नहीं हैं, यहां लोगों के पीने के लिए पानी नहीं है, खेती करने के लिए पानी नहीं है. लगभग 90% चुनावी क्षेत्र में लोगों को पानी की समस्या है. टैंकर से पानी पहुंचाया जाता है, लेकिन खेती करने के लिए पानी नहीं है.'
पवार परिवार में विवादों की अफवाहों पर लगाम लगाते हुए रोहित ने कहा, ‘लोग क्या कहते हैं उसके बजाय हम एक परिवार के तौर पर कैसे हैं वो मायने रखता है और हमारा परिवार एकजुट है. परिवार में किसी भी बात को लेकर विवाद नहीं है.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)