Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Exclusive| परिवारवाद पर शरद पवार के पोते रोहित ने दिया जवाब 

Exclusive| परिवारवाद पर शरद पवार के पोते रोहित ने दिया जवाब 

एनसीपी उम्मीदवार रोहित पवार ने आदित्य ठाकरे से लेकर शरद पवार पर ED के आरोपों तक हर सवाल का बेबाकी के साथ जवाब दिया

रौनक कुकड़े
वीडियो
Updated:
एनसीपी उम्मीदवार रोहित पवार से क्विंट हिंदी संवाददाता रौनक कुकड़े की खास बातचीत
i
एनसीपी उम्मीदवार रोहित पवार से क्विंट हिंदी संवाददाता रौनक कुकड़े की खास बातचीत
(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: विशाल कुमार

वीडियो प्रोड्यूसर: हेरा खान

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार जिन सीटों पर कांटे का मुकाबला देखने को मिलेगा, उनमें से एक सीट है अहमदनगर कर्जत-जामखेड़ सीट. इस सीट से NCP चीफ शरद पवार के पोते रोहित पवार चुनाव मैदान में हैं. यहां उनका सीधा मुकाबला बीजेपी के ताकतवर नेता राम शिंदे से है जो राज्य की देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्री हैं. रोहित पवार बारामती से जिला परिषद सदस्य हैं और पिछले कई सालों से एग्रो-इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पवार परिवार के नेता रोहित ने द क्विंट से खास बातचीत में आदित्य ठाकरे से लेकर शरद पवार पर ED के आरोपों तक हर सवाल का बेबाकी के साथ जवाब दिया.

रोहित पवार ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान कहा- ‘हमारी कोशिश है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों की परेशानियों को सुनें और उन्हें बताएं कि उनके भविष्य के लिए हमारी पार्टी क्या कर सकती है.’

जब रोहित पवार से पूछा गया कि उन्हें प्रेरणा कहां से मिलती है तो उन्होंने अपने दादा और NCP सुप्रीमो का नाम लेते हुए कहा कि शरद पवार उन्हें अब भी 'यंग' लगते हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है साहब युवा हैं'

को-ऑपरेटिव बैंक मामले में शरद पवार के खिलाफ ED के आरोपों पर रोहित ने कहा-

ऐसे कई आरोप साहब (शरद पवार) पर लगे हैं लेकिन ये पहली बार है कि ED ने उन पर कोई आरोप लगाया है. लोगों में काफी चर्चा इस बात को लेकर थी कि साहब पर ED ने आरोप लगाया है. लेकिन साहब तो साहब हैं... 27 सितंबर को साहब ने कहा कि वो खुद ED के पास जाएंगे, लेकिन उसके बाद ED खुद बैकफुट पर आ गई, क्योंकि उनके पास कोई फाइल नहीं थी.
रोहित पवार, नेता, NCP

आदित्य ठाकरे की राजनीति में एंट्री पर रोहित पवार ने कहा कि ठाकरे परिवार में किसी ने कभी चुनाव नहीं लड़ा है. एक युवा होने के नाते मैं उनके इस कदम का स्वागत करता हूं कि वो अब सक्रिय राजनीति में एंट्री कर चुके हैं. मैं उनकी मैच्योरिटी पर कोई सवाल नहीं उठाऊंगा, क्योंकि वो पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं.

लोग कह रहे हैं कि जिस सीट से आदित्य ठाकरे चुनाव लड़ रहे हैं वो सीट जीतना उनके लिए बहुत आसान होगा. लेकिन हमारी कोशिश रहेगी कि हम जीतें.
रोहित पवार, नेता, NCP

क्षेत्र में विकास की हालत पर गंभीरता जताते हुए रोहित ने कहा कि- 'सड़कें पहली प्राथमिकता नहीं हैं, यहां लोगों के पीने के लिए पानी नहीं है, खेती करने के लिए पानी नहीं है. लगभग 90% चुनावी क्षेत्र में लोगों को पानी की समस्या है. टैंकर से पानी पहुंचाया जाता है, लेकिन खेती करने के लिए पानी नहीं है.'

लोगों को वादे नहीं, चिकित्सा, शिक्षा और सशक्तिकरण चाहिए

पवार परिवार में विवादों की अफवाहों पर लगाम लगाते हुए रोहित ने कहा, लोग क्या कहते हैं उसके बजाय हम एक परिवार के तौर पर कैसे हैं वो मायने रखता है और हमारा परिवार एकजुट है. परिवार में किसी भी बात को लेकर विवाद नहीं है.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Oct 2019,10:40 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT