Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘नेपाल पुलिस घसीटते हुए ले गई, कहा-कबूल करो कि सीमा पार पकड़े गए’

‘नेपाल पुलिस घसीटते हुए ले गई, कहा-कबूल करो कि सीमा पार पकड़े गए’

12 जून को सुबह करीब 8:40 पर एक परिवार नेपाल जा रहा था.

क्विंट हिंदी
वीडियो
Updated:
(फोटो: Altered By Quint Hindi)
i
(फोटो: Altered By Quint Hindi)
null

advertisement

12 जून को बिहार बॉर्डर पर हुई फायरिंग के बाद नेपाल पुलिस जिस भारतीय नागरिक को ले गई थी उसे छोड़ दिया है. बिहार के सीतामढ़ी में भारत-नेपाल बॉर्डर के पास नेपाली आर्मी की तरफ से हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और इसके अलावा तीन अन्य लोग घायल हुए थे. नेपाल से रिहा हुए लगन किशोर ने बताया-

सीमा पर जवानों ने हवाई फायरिंग की, हम सब वहां से भागने लगे, वो मुझे भारत से बंदूक से पीटते हुए नेपाल ले गए. पुलिस ने मेरे साथ मारपीट की और पूछने लगी कि सच बताओ तुम्हें नेपाल से पकड़ा गया है या भारत से. मैंने बोल दिया कि आप चाहे मुझे मार दीजिए पर मुझे भारत से पकड़ा गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बिहार के सीतामढ़ी जिले के लगन यादव की एक बहु नेपाली हैं, वो नेपाल से अपने ससुराल वालों संग आ रहे थे. नेपाल के APF दल ने उन्हें नेपाल में 14 जून तक जारी लॉकडाउन के चलते वहां से जाने के लिए कहा. दोनों में इस बात को लेकर बहस हो गई.

12 जून को सुबह करीब 8:40 पर एक परिवार नेपाल जा रहा था. उन्हें नेपाली सुरक्षाकर्मियों ने बॉर्डर पर रोक दिया और वापस जाने के लिए कहा, जिससे बहस हुई. नेपाल के सुरक्षाकर्मियों ने करीब 15 राउंड फायरिंग की, जिसमें 3 लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई. नेपाली सुरक्षाकर्मियों ने लगन यादव को हिरासत में ले लिया था.

नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स के आरोप

नेपाल की आर्म्ड पुलिस फोर्स (APF) के एडिशनल इंस्पेक्टर जनरल नारायण बाबू थापा ने कहा कि घटना उस समय हुई जब 25-30 भारतीय नेपाल में घुसने की कोशिश कर रहे थे. थापा का आरोप है कि इन लोगों ने नेपाल के सुरक्षा बल पर हमला भी किया.

ये भी पढ़ें- बॉर्डर पर नेपाल पुलिस ने की फायरिंग, एक मौत,एक भारतीय को साथ ले गई

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Jun 2020,12:25 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT