ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार बॉर्डर पर नेपाल की तरफ से फायरिंग, एक शख्स की मौत

भारत-नेपाल सीमा पर बिहार के सीतामढ़ी में हुए फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत-नेपाल सीमा पर सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा में शुक्रवार को नेपाल पुलिस की तरफ से अंधाधुंध गोलीबारी की गई, जिसमें एक भारतीय की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए हैं. घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.

सीतामढ़ी के एसपी अनिल कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह नेपाल के इलाके में स्थानीय ग्रामीणों और नेपाल के SSB में झड़प हुई है, नेपाल के SSB की कार्रवाई में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो घायल हुए. एक व्यक्ति को नेपाल की तरफ से हिरासत में लेने की बात भी सामने आ रही है, जो भी कानूनी कार्रवाई है वो की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सुबह करीब 8:40 पर एक परिवार नेपाल जा रहा था, उन्हें नेपाली सुरक्षाकर्मियों ने बॉर्डर पर रोक दिया और वापस जाने के लिए कहा, जिससे बहस हुई. नेपाल के सुरक्षाकर्मियों ने करीब 15 राउंड फायरिंग की, जिसमें 3 लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई.
डीजी एसएसबी कुमार राजेश चंद्रा

सूत्रों के मुताबिक घटना के बाद से सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. सीतामढ़ी के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है. उन्होंने कहा कि गोलीबारी में तीन लोग घायल हुए थे, जिन्हें अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है और पूरे मामले की जांच कर रही है.

13 मई से तनाव

13 मई को नेपाल ने बॉर्डर पर अपनी तरफ कालापानी के पास छांगरू में आर्म्ड पुलिस फोर्स (APF) को तैनात कर दिया. ये तैनाती भारत के रणनीतिक तौर पर अहम लिपुलेख पास को जोड़ने वाली एक लिंक रोड को बनाने के जवाब में की गई थी.

इसके बाद भारत के सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने चीन की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि नेपाल की हालिया आपत्ति किसी और के कहने पर थी, ऐसा मानने का कारण है. इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच रिश्तों में तनाव है.

ये भी पढ़ें- संसद में नए मैप को पेश करने के बीच नेपाल करना चाहता है भारत से बात

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×