advertisement
"डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बनता है तब किसी को दिक्कत नहीं होती, तो फिर किसी नेता का बेटा राजनीति में आ जाए तो क्या दिक्कत है? हम सिलेक्ट नहीं इलेक्ट हुए हैं." राजनीति में वंशवाद के सवाल के जवाब में ये बात समाजवादी पार्टी के युवा एमएलए और आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने क्विंट से कही.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) छात्र यूनियन की ओर से कैनेडी हॉल में आयोजित ऑल इंडिया यूथ लीडर मीट-2018 में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधायक अब्दुल्ला आजम खान ने क्विंट से कहा कि बीजेपी जीत के लिए तिकड़म भिड़ाती है, समाजवादी लोग काम करते हैं और 2019 में समाजवादी पार्टी वापसी करेगी.
बीजेपी और आरएसएस पर कटाक्ष करते हुए अब्दुल्ला आजम ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी के मंत्री संविधान बदलने की बात करते हैं उससे तो यही लगता है आने वाली पीढ़ी संविधान नहीं देख पाएगी. इन लोगों की साजिश है कि मुल्क से लोकतंत्र को खत्म कर दिया जाए.
ये भी पढ़ें- मायावती का सियासी दांव, एक तीर से लगाए कई निशाने
क्या आपने चुनाव लड़ने के लिए अपनी उम्र छिपाने के लिए दो पैन कार्ड बनवाए थे?
अगर मैं गलत होता तो क्या बीजेपी वाले मुझे छोड़ देते. हां मेरे पास दो पैन कार्ड थे, अनजाने में दो पैन कार्ड बन गये थे, एक मैंने सरेंडर कर दिया है. रही बात उम्र की तो वो मामला भी कोर्ट में है, मैंने कोर्ट में अपनी सफाई दे दी है. मुझे मीडिया ट्रायल में नहीं कोर्ट पर विश्वास है. जब कोर्ट का फैसला आएगा तो वो सबके सामने होगा.
इतनी कम उम्र में महंगी गाड़ियां कहां से आईं?
जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अडानी-अंबानी के हेलिकॉप्टर में घूमते हैं तब क्या किसी ने उनसे पूछा? मेरे पास अपनी गाड़ी नहीं है, बहुत से चाहने वाले हैं उनकी गाड़ी में चुनाव में रोड शो करता हूं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined