advertisement
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के पांच चरण पूरे हो चुके हैं. बदायूं (Budaun) लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव (Aditya Yadav) उम्मीदवार हैं. क्विंट हिंदी ने आदित्य यादव से लोकसभा चुनाव को लेकर बातचीत की. अपने इंटरव्यू में उन्होंने पहली बार चुनाव लड़ने, परिवार में हुए विवाद से लेकर चुनाव में जीत के फॉर्मूले पर खुलकर बातचीत की है.
समाजवादी पार्टी की ओर से बदायूं में दो बार लोकसभा प्रत्याशी बदलने के सवाल पर आदित्य यादव कहते हैं, "ये पार्टी का फैसला था. एका-एक शिवपाल जी का नाम आया. उसके बाद हम लोग प्रचार-प्रसार के लिए वहां गए. इस दौरान जनता के बीच से युवा प्रतिनिधत्व की मांग उठी. जिसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जी और पार्टी ने रणनीति को ध्यान में रखते हुए मुझे टिकट दिया."
वहीं पहली बार चुनाव लड़ने के सवाल पर आदित्य कहते हैं,
इसके साथ ही उनसे जब सत्ता में बने रहने और सत्ता से दूर रहने को लेकर सवाल किया गया तो वे कहते हैं, "कई ऐसे लोग जो दिनभर हमारे संपर्क में रहते थे या हमारे आस-पास रहते थे, सत्ता जाने के बाद उनका एकदम से चले जाना, वो कहीं न कहीं आपको हिट करती है. लेकिन उसके बाद हमने खुद को तैयार किया. सत्ता आती-जाती रहती है, इन चीजों को कभी दिल से नहीं लगाकर रखना है."
परिवार में हुए विवाद पर क्विंट हिंदी से बातचीत में आदित्य कहते हैं,
बता दें कि उत्तर प्रदेश की बदायूं लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान हुआ था. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, यहां 54.35 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. बदायूं में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आदित्य यादव का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दुर्विजय शाक्य (Durvijay Shakya) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के मुस्लिम खां से है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)