Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Aditya Yadav Interview: लोकसभा चुनाव, परिवार में विवाद पर क्या बोले आदित्य यादव?

Aditya Yadav Interview: लोकसभा चुनाव, परिवार में विवाद पर क्या बोले आदित्य यादव?

Aditya Yadav Interview: उत्तर प्रदेश की बदायूं लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग हुई है.

विकास कुमार
न्यूज वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>Aditya Yadav Interview: लोकसभा चुनाव, परिवार में विवाद पर क्या बोले आदित्य यादव?</p></div>
i

Aditya Yadav Interview: लोकसभा चुनाव, परिवार में विवाद पर क्या बोले आदित्य यादव?

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के पांच चरण पूरे हो चुके हैं. बदायूं (Budaun) लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव (Aditya Yadav) उम्मीदवार हैं. क्विंट हिंदी ने आदित्य यादव से लोकसभा चुनाव को लेकर बातचीत की. अपने इंटरव्यू में उन्होंने पहली बार चुनाव लड़ने, परिवार में हुए विवाद से लेकर चुनाव में जीत के फॉर्मूले पर खुलकर बातचीत की है.

बदायूं से उम्मीदवार बदलने पर क्या बोले आदित्य?

समाजवादी पार्टी की ओर से बदायूं में दो बार लोकसभा प्रत्याशी बदलने के सवाल पर आदित्य यादव कहते हैं, "ये पार्टी का फैसला था. एका-एक शिवपाल जी का नाम आया. उसके बाद हम लोग प्रचार-प्रसार के लिए वहां गए. इस दौरान जनता के बीच से युवा प्रतिनिधत्व की मांग उठी. जिसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जी और पार्टी ने रणनीति को ध्यान में रखते हुए मुझे टिकट दिया."

वहीं पहली बार चुनाव लड़ने के सवाल पर आदित्य कहते हैं,

"परिस्थितियां होती है, समय होता है हर चीज का. हर चीज का समय आता है और मैं यही कहूंगा कि भले ही मैं पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहा हूं, लेकिन इससे पहले मैं जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ चुका हूं. सदस्य का चुनाव नहीं जीत पाया था, लेकिन राजनीति में रहा और सहकारिता के क्षेत्र में काम किया, जिससे राजनीति में आने में आसानी हुई."

परिवार में हुए विवाद पर आदित्य ने क्या कहा?

इसके साथ ही उनसे जब सत्ता में बने रहने और सत्ता से दूर रहने को लेकर सवाल किया गया तो वे कहते हैं, "कई ऐसे लोग जो दिनभर हमारे संपर्क में रहते थे या हमारे आस-पास रहते थे, सत्ता जाने के बाद उनका एकदम से चले जाना, वो कहीं न कहीं आपको हिट करती है. लेकिन उसके बाद हमने खुद को तैयार किया. सत्ता आती-जाती रहती है, इन चीजों को कभी दिल से नहीं लगाकर रखना है."

परिवार में हुए विवाद पर क्विंट हिंदी से बातचीत में आदित्य कहते हैं,

"परिवार में जब ये सारी दिक्कतें हुईं, तो ये चीज किसी भी सदस्य को अच्छा नहीं लगा. चाहें इधर के हों या उधर के. एक चिंता, एक मलाल हमेशा मन में रहता है. और उसका खामियाजा भी हम सबको भुगतना पड़ा. इसका नुकसान जितना परिवार को हुआ उससे ज्यादा पार्टी के कार्यकर्ताओं को हुआ."

बता दें कि उत्तर प्रदेश की बदायूं लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान हुआ था. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, यहां 54.35 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. बदायूं में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आदित्य यादव का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दुर्विजय शाक्य (Durvijay Shakya) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के मुस्लिम खां से है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT