Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आजमगढ़ एयरपोर्ट के खिलाफ आंदोलन: ''रात में हो रहा सर्वे, जान देंगे जमीन नहीं''

आजमगढ़ एयरपोर्ट के खिलाफ आंदोलन: ''रात में हो रहा सर्वे, जान देंगे जमीन नहीं''

Azamgarh Airport को इंटरनेशनल बनाने के लिए यूपी सरकार 670 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर रही है

पीयूष राय
न्यूज वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>Azamgarh Airport के खिलाफ प्रदर्शन</p></div>
i

Azamgarh Airport के खिलाफ प्रदर्शन

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

कहां रख दूं अपने हिस्से की शराफत, जहां देखूं वहां बेईमान ही खड़े हैं, क्या खूब बढ़ रहा है वतन देखिये, खेतों में बिल्डर, सड़क पे किसान खड़े हैं!! आज आजमगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का विरोध कर रहे किसानों कुछ ऐसी ही आपबीती सुना रहे हैं. किसान अपने परिवार और बच्चों के साथ अपने खलिहान में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान सरकार और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.

670 एकड़ जमीन का अधिग्रहण

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आजमगढ़ एयरपोर्ट को प्रदेश का पांचवां इंटरनेशल एयरपोर्ट बनाने के लिए किसानों की भूमि का सर्वे करा रही है. लेकिन सरकार के फैसलें से किसान नाराज हैं और किसी भी कीमत पर अपनी भूमि को देने के लिए तैयार नहीं है. सरकार अर्न्तराष्टीय एयरपोर्ट के लिए 670 एकड़ भूमि का सर्वे करा रही है. किसानों का आरोप है कि भारी विरोध चलते अब सर्वे का काम रात में चल रहा है. उनसे अभद्रता की जा रही है.

जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर सगड़ी तहसील के मंदुरी में आजमगढ़ एयरपोर्ट स्थित है. आजमगढ़-अयोध्या मुख्य मार्ग पर स्थित मंदुरी हवाई अड्डा करीब 104 एकड़ भूमि में बनाया गया है.

आजमगढ़ एयरपोर्ट : कब क्या हुआ?

  • वर्ष 2005 में यहां पहले हवाई पट्टी थी जहां पर कई बार नेताओं के विमान उतरकर उड़ान भर चुके हैं. नवंबर 2018 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाई पट्टी का विस्तार करते हुए उसे हवाई अड्डा बनाने की घोषणा की गई.

  • अप्रैल 2019 में निर्माण कार्य के लिए शासन द्वारा 18.21 करोड़ रुपये का बजट जारी किया. धन मिलने के बाद निर्माण कार्य जोर पकड़ा और हवाई अड्डा बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया है.

  • इस हवाई अड्डे के निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड को नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया था.

  • निर्माण कार्य वाराणसी एयरपोर्ट अथॉरिटी की देखरेख में संपन्न हुआ है.

  • इस हवाई अड्डे का निरीक्षण करके कई बार वाराणसी, लखनऊ और दिल्ली एयरपोर्ट अथारिटी अपनी रिपोर्ट सौंप चुकी है.

  • रिजिनल कनेक्टविटी के तहत उड़ान के लिए एयरपोर्ट पूरी तरह से तैयार है और नवंबर में रिजनल कनेक्टविटी के तहत उड़ान शुरू हो सकती है.

  • इसी बीच शासन ने एयरपोर्ट के विस्तारिकरण के साथ आजमगढ़ को अर्न्तराष्टीय स्तर का एयरपोर्ट बनाने के लिए 670 एकड़ भूमि का सर्वे का काम जिला प्रशासन को सौंपा.

  • जिला प्रशासन ने सर्वे का काम शुरू किया तो किसान विरोध में उतर गए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्यों खफा हैं किसान?

670 एकड़ जमीन करीब एक दर्जन गांवों के सैकड़ो किसानों से ली जाएगी. इसमें से कई गांवों का अस्तित्व ही समाप्त होने के कगार पर है. जिसमें मुख्य रूप से गधनपुर और हिच्छनपट्टी, जमुआ और कुआ गांव आते हैं. इसी विस्तारीकरण के खिलाफ किसान उठ खड़े हुए हैं.

गधनपुर और हिच्छनपट्टी में महीनों से धरना प्रदर्शन चल रहा है. किसान सर्वे की टीमों को गांव में घुसने नहीं दे रहे हैं. किसानों का आरोप है कि प्रशासन ने कई लोगों को उठा कर थाने में बंद कर दिया है. रात के अंधेरे में पुलिस और पीएसी के जवानों के साथ सर्वे का काम चल रहा है. धरनास्थल पर अब कई किसाना संगठनों के साथ ही रिहाई मंच भी किसानों का समर्थन कर रहा है.

रात के दो बजे अधिकारी सर्वे करने के लिए आते हैं, अभद्रता करते हैं. यह कौन सा सर्वे है. यह चोर सर्वे है.
धरनास्थल पर बैठी स्मृति देवी
यहां हमारी कई पुश्तों ने जन्म लिया. इसी धरती पर मर मिटे. आज हम इस धरती को छोड़कर चले जाएं तो हमें देखने, जानने और हमारा सुख-दुख सुनने वाला कौन होगा. आज तक हमने तो जहाज नहीं देखा, हमें जहाज नहीं चाहिए बल्कि हमें हमारे पूर्वजों की धरती चाहिए. जान चली जाऐगी लेकिन जमीन नहीं देंगे.
गांव की बुजुर्ग महिला सुभावती

किसानों की लड़ाई लड़ने वाले रामनयन यादव कहते हैं कि यहां प्रशासन लोगों को प्रताड़ित कर रहा है, सम्मानित लोगों को थाने में बंद कर दिया. बुजुर्गों को गांव में मारा-पीटा जा रहा है इसको देखते हुए हम यहां किसानों के समर्थन में आए कि सरकार अपनी मनमानी पर उतारू है. उन्होंने कहा कि हमारी सिर्फ मांग यह है कि जो किसानों की जमीन न जाए, लोगों को विस्थापित न किया जाए

यहां के लोग किसान हैं, बकरी, गाय चराने वाले हैं तो कहां हवाई जहाज में जाएंगे. इंटरनेशन तो क्या नेशनल एयरपोर्ट की भी जरूरत नहीं है.
रामनयन यादव

वहीं किसानों के समर्थन में अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे रिहाई मंच के अध्यक्ष राजीव यादव कहते हैं कि आजमगढ़ के लोगों ने यहां अन्तर्राष्टीय हवाई अड्डे की न मांग की थी न ही जरूरत है. हमारी जरूरत खेती, किसानी की जरूरत है. शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, बीज, खाद की जरूरत है. लेकिन सरकार कार्पोरेट घरानों के चक्कर में हमारी जमीन उनको दे रही है.

आजमगढ़ के अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र ने क्विंट से बात करते हुए इन आरोपों पर सीधे कोई जवाब नहीं दिया लेकिन कहा कि 80 फीसदी लोग सहमत होंगे तब ही अधिग्रहण किया जाएगा. रही बात नए गांवों के अधिग्रहण की तो वो इसलिए क्योंकि रास्ते में हाइवे आ रहा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT