advertisement
वीडियो एडिटर: राहुल सांपुई
लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर 31 अगस्त को अपनी जान कुर्बान करने वाले SFF (स्पेशल फ्रंटियर फोर्स) कमांडर नाइमा तेंजिन का लेह में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
53 साल के तेंजिन पिछले 33 सालों से SFF में कार्यरत थे. नाइमा तेंजिन के भाई तेंजिन न्यानदाक कहते हैं कि 'मैं मानता हूं कि उनकी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी'
कमांडर तेंजिन का परिवार उन्हें एक विनम्र, चंचल और दयालु इंसान और एक ईमानदार और समर्पित सैनिक के तौर पर याद करता है
नाइमा तेंजिन की भतीजी कहती हैं कि वो बहुत खुश रहने वालें लोगों में थे, वो काफी विश्वसनीय और एक समर्पित पिता थे. मैं उनकी अचानक मौत से दुखी हूं लेकिन उनकी उपलब्धियां सच में उल्लेखनीय और प्रेरणादायी हैं.
कमांडर तेंजिन के परिवार में पत्नी- दो बेटे और एक बेटी हैं. वरिष्ठ बीजेपी नेता राम माधव ने कमांडर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)