advertisement
वीडियो एडिटर: विशाल कुमार
वीडियो प्रोड्यूसर: अभय कुमार सिंह
छत्तीसगढ़ चुनाव नतीजों के तुरंत बाद कर्जमाफी का बड़ा फैसला सुनाने वाले सीएम भूपेश बघेल इसे पॉलिटिकल स्टंट नहीं मानते. क्विंट के खास कार्यक्रम 'राजपथ' में उन्होंने कहा कि कर्जमाफी भले ही किसानों की दिक्कत का अस्थाई समाधान हो, लेकिन इससे किसानों को फौरी तौर पर राहत मिलती है.
केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए वो कहते हैं कि अगर देश के 15 उद्योगपतियों का 3.5 लाख करोड़ रुपये माफ हो सकते हैं, तो किसानों का कर्ज माफ क्यों नहीं कर सकते.
खेती-किसानी से जुड़े रहने वाले छत्तीसगढ़ के सीएम किसान की समस्याओं के निपटारे को सरकार की प्राथमिकता बताते हैं. उनका ये भी कहना है कि छत्तीसगढ़ को ग्रामीण अर्थव्यवस्था के मॉडल के तौर पर विकसित करने का उनका इरादा है, जिसके लिए उनके पास कई योजनाएं हैं.
क्विंट के खास कार्यक्रम राजपथ में जब बघेल से 10% आरक्षण के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इसे जुमला करार दिया. छत्तीसगढ़ के सीएम का कहना है कि पीएम मोदी पहले भी कालाधान वापस लाने, हर एक के अकाउंट में 15-15 लाख जमा करने जैसे जुमले देते हैं, ये उनमें से ही एक है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)