Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली दंगों के 2 साल बाद दर्द झेलते बच्चे, लेकिन मुस्कान लौट रही है

दिल्ली दंगों के 2 साल बाद दर्द झेलते बच्चे, लेकिन मुस्कान लौट रही है

एक संस्था की मदद से दिल्ली दंगों के प्रभावित बच्चे फिर से पढ़ाई शुरू कर पा रहे हैं

एंथनी रोजारियो
न्यूज वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>दिल्ली दंगों के 2 साल बाद दर्द झेलते बच्चे, लेकिन मुस्कान लौट रही है</p></div>
i

दिल्ली दंगों के 2 साल बाद दर्द झेलते बच्चे, लेकिन मुस्कान लौट रही है

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

Delhi Riots 2022: देश की राजधानी दिल्ली में दो साल पहले 23 से 29 फरवरी 2020 तक हुए दंगों में कई बच्चों ने अपनों को खो दिया था. 53 लोग मारे गए जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए थे. दंगों को अब 2 साल पूरे हो चुके हैं, मगर इन इन बच्चों की जिंदगी पूरी तरह बदल गई है. दर्द और तकलीफ के बावजूद कुछ कोशिशों से इन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान वापस लौट रही है.

फैज का कहना हैं कि उनके पिता इस्सतमे में गए हुए थे तो वहां से वापस नहीं लौटें. उनके पिता ने उन्हें फोन किया कि उनका हाथ टूट गया है. इसलिए वो अपने दोस्त के घर ही रूकेंगे. वही दंगाइयों ने उनके पिता को ऑटो में रखकर जला दिया. 2 महीने तक फैज का परिवार उनके पिता मोहम्मद फिरोज को ढूंढता रहा. फिर एक दिन उनका मृत शरीर नाले में मिला. फैज बताते हैं कि उनको सपने में पापा का जला हुआ चेहरा दिखता है. वो इस हादसे को कभी नहीं भूल पाएंगे.

राखी सिंह के पिता भी मरने वालों में शामिल थे. राखी की मां सुनीता सिंह बताती हैं कि राखी के पिता 25 फरवरी को लापता हुए थे. उनका मृत शरीर 4 दिन बाद कर्दमपुर में नाले के किनारे मिला. सुनीता घरेलू सहायक के रूप में काम करती थी. लेकिन उसकी आमदनी काफी नहीं थी. पति की मौत के बाद राखी और उसकी तीन बहनों के लिए स्थिति और भी ज्यादा खराब हो गई.

खुशी के साथ भी ऐसा ही हुआ. खुशी बताती हैं कि शाम के समय दंगाइयों ने उनके बिल्डिंग में घुसकर हमला किया, तो उन्होंने अपने पिता को बेड में बंद करके छुपा दिया था, लेकिन फिर भी उनके पिता को मार दिया गया. पहले उन्होंने उनके पिता के सिर पर मारा और आग में जलाकर नाले में फेंक दिया. घर में एकमात्र कमाने वाले खुशी के पिता की मौत का मतलब यह भी था कि खुशी अब आगे अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख सकेगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अनस और उसके तीन भाइयों के साथ भी ऐसा ही हुआ. अनस बताते हैं कि उनके पिता की मौत के बाद घर की स्थिति बहुत खराब हो गई. उनकी मां ने कहा कि अब तो घर का खर्चा चलना मुश्किल है, तो पढ़ाई कहां से हो पाएगी. अनस 7वीं कक्षा में जाने वाले थे लेकिन इस हादसे की वजह से उन्हें 5वीं कक्षा में ही दोबारा पढ़ना पड़ा. इस वजह से उनका 2 साल बर्बाद हो गया.

अनस का परिवार यूपी में एक शादी में गया था. उन्हें पता चला कि दिल्ली में उनके घर को आग के हवाले कर दिया गया है. अनस के पिता उसकी लगातार मना करने के बावजूद अपने घर के लिए निकल गए. यही वो पल था जब उसने अपने पिता को आखिरी बार देखा था.

मामलों में FIR दर्ज हुई और दिल्ली सरकार की ओर से परिवारों को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया गया. सांप्रदायिक हिंसा में तबाह हुई, जिंदगी के 2 साल बाद बच्चे फिर से अपने स्कूल लौट आए हैं. जिसका श्रेय MILES2SMILE संस्था द्वारा संचालित स्कूल को जाता है. जो विशेष तौर पर दिल्ली दंगों में प्रभावित हुए बच्चों के लिए शुरू किया गया है. खुशी बताती हैं कि उन्हें वकील बनना है क्योंकि जैसे उनके पिता के साथ हुआ ऐसा किसी के साथ ना हो. हालांकि वो डरे हुए हैं लेकिन बच्चों ने अभी भी उम्मीद नहीं खोई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT