Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना वायरस लॉकडाउन:RJ बता रहे हैं, कैसे होता है ‘वर्क फ्रॉम होम’

कोरोना वायरस लॉकडाउन:RJ बता रहे हैं, कैसे होता है ‘वर्क फ्रॉम होम’

दिल्ली की RJ स्तुति, मुंबई का सबसे बड़ा स्ट्रगलर RJ अभिलाष, दिल्ली का दबंगRJ ऐडी, इंडिया के इन टॉप RJ के साथ WFH

ज़िजाह शेरवानी
न्यूज वीडियो
Published:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

कोरोना वायरस की वजह से देश में चल रहे लॉकडाउन से लोग घरों से काम कर रहे हैं. रेडियो जॉकी भी बिना स्टूडियो के अपने घरों से काम कर रहे हैं. देश के मशहूर आरजे बता रहे हैं कि घर से काम करने का अनुभव कैसा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तो क्विंट आपके लिए लाया है भारत के पसंदीदा आरजे और उनके वर्क फ्रॉम होम का अनुभव सिर्फ आपके साथ शेयर करने के लिए.

- दिल्ली की सुपरवुमनिया यानी आरजे स्तुति

- मुंबई का सबसे बड़ा स्ट्रगलर यानी आरजे अभिलाष

- दिल्ली का दबंग यानी आरजे एडी

तीनों आरजे ने हमें बताया है कि वो घर से कैसे अपना काम कर रहे हैं और लोगों एंटरटेन कर रहे हैं. वो अपने शो रिकॉर्ड कैसे करते हैं. उन्हें क्या-क्या मुसीबतों का सामना करना पड़ता है वो भी बिना रेडियो सेटअप के.

आरजे स्तुति के पास दो लैपटॉप हैं एक माइक है और एक हेडफोन वर्कस्टेशन सेट-अप किया गया है ड्राइंग रूम में जो उनके मूड और कम्फर्ट के हिसाब से बदलता रहता है. स्टूडियो में सारी सुविधाओं के बावजूद स्तुति को वर्क फ्रॉम होम ज्यादा पसंद आ रहा है, जैसे कॉफी पीना, एक तकिये पर ही रेस्ट कर लेना और ट्रैवल टाइम बचाना.

वहीं आरजे एडी फीवर 104 पर 2 से 5 का शो करते हैं और उन्हें घर से काम करने में बहुत मजा आ रहा है.

आरजे अभिलाष शाम 5 से रात 9 बजे तक शो बिग एफएम पर करते हैं. उन्होंने औपचारिक लॉकडाउन के कुछ दिनों पहले से घर से काम शुरू कर दिया था, अभिलाष अपने सुनने वालों को कहते हैं 'साबुन से हाथ धोइए जिम्मेदारी से नहीं' और सभी से घर पर रहने की अपील कर रहे हैं.

हम कोरोना को हरा सकते हैं, अगर लॉकडाउन में ये कर लें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT