Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News videos  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लॉकडाउन: गुस्से से भरे हैं कामगार, इन्हें बचा सकती है सरकार

लॉकडाउन: गुस्से से भरे हैं कामगार, इन्हें बचा सकती है सरकार

गुस्से से भरे हैं कामगार, इन्हें बचा सकती है सरकार

रोहित खन्ना
न्यूज वीडियो
Updated:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: पूर्णेंदु प्रीतम

ये जो इंडिया है ना, इसके लाखों गरीब इस वक्त बेबस हैं. कुछ गुस्से में हैं. पैसा नहीं, खाना नहीं. काम नहीं. आपने इन लोगों को मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर देखा, सैकड़ों की तादाद में? कहा जा रहा है कि कुछ अफवाह उड़ी थी कि ट्रेन चलेगी, इन्हें घर ले जाएगी. यही सब सुनकर ये लोग स्टेशन पहुंच गए. ये लोग इतने बेचैन हैं कि न तो इन्हें सोशल डिस्टेंसिंग की फिक्र रही और न ही पुलिस की लाठियों का डर.

बेरोजगार हो चुके, गुस्से से भरे हुए कामगारों की ऐसी ही तस्वीरें हमें सूरत में दिखीं.अहमदाबाद में दिखीं, ये सच है कि मोदी और राज्यों की सरकारों के सामने विकट समस्या है.लेकिन ये भी साफ है कि हमने अपनी सबसे गरीब आबादी के भगवान भरोसे छोड़ दिया है.

इसे समझने के लिए जरा पीछे चलते हैं. 22 मार्च को जब सभी 12500 यात्री ट्रेन बंद कर दी गईं. सारी बसें भी रोक दी गईं. सरकार ने देखा था कि लाखों प्रवासी मजदूर अपने गांव लौटने के लिए बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर जमा थे, फिर भी रोक दी गईं..और ये मजदूर शहरों में ही फंस कर रह गए.

24 मार्च को सिर्फ चार घंटे की मोहलत देकर देश भर में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया गया. मोदी जी ने अपील की थी कि जो जहां है वहीं रहे, लेकिन लाखों मजदूरों ने पैदल ही घर की ओर जाना तय किया.

आखिर क्यों.? क्या इन्हें कोरोना का डर नहीं था, क्यों ये झोला उठाए, अपने बच्चों को कंधे पर बिठाए कई दिनों तक पैदल चलने को तैयार थे? क्योंकि शहरों में बिन पैसा, बिन नौकरी रुक कर करते भी तो क्या? किसी तरह गांव पहुंचना ही इनकी आखिरी उम्मीद थी. तो सरकार से कहां गलती हुई? सरकार के पास दो रास्ते थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नंबर 1- इन मजदूरों को उनके गांव जाने देती. इसके लिए सारी ट्रेन, सारी बसों.असल में कुछ एक्स्ट्रा ट्रेन बसों की जरूरत थी. इन्हें एक हफ्ता चलाते फिर लॉकडाउन लगाते. इससे शहरों में भीड़ छंटती. फिर गांवों में भी सोशल डिस्टेंसिंग बेहतर तरीके से होती और शहरों में भी. लेकिन सरकार ने कहा - जहां हो वही रहो. लेकिन आप वाकई में ऐसा चाहते थे तो आपको बेरोजगार होने जा रहे इन मजदूरों की जेब में कुछ पैसे डालने थे. लेकिन आपने वो नहीं किया.

वित्त मंत्री ने नगदी और राशन की जो रियायत दी वो नाकाफी थी. ज्यादातर शहरी मजदूर के लिए ये था भी और जिन चंद मजदूरों के लिए ये था, उनतक ये पहुंचेगा कैसे, ये नहीं पता था. और अब पीएम का ऐलान- 3 मई तक लॉकडाउन. जाहिर है इससे फिर अफरातफरी मच गई. और यही अफरातफरी मुंबई की सड़कों पर नजर आई.

तो जरूरी है कि इस मसले का कोई हल निकले..उसके लिए हमें चाहिए कि सबसे पहले तो हम ये समझें कि मसला कितना संजीदा है. सिर्फ टीवी पर प्रवचन देने से काम नहीं चलेगा.

नंबर 2 - गरीबों, इन फंसे हुए लोगों के लिए तुरंत खाने और पैसा का इंतजाम कीजिए और पक्का कीजिए कि ये उनतक पहुंच भी जाए.

ये मसला कितना बड़ा है, जरा ये समझिए

अर्थशास्त्री मोहन गुरू स्वामी के मुताबिक देश में करीब 13 करोड़ लोग दिहाड़ी मजदूर हैं. इन लोगों को 40 दिन तक बिना आमदनी के गुजारने हैं. ये तादाद देश की कुल आबादी का दसवां हिस्सा है. CMIE के मुताबिक इनमें से 30% लोग लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी बेरोजगार रहेंगे.यानी 3 से 4 करोड़ मजदूरों को लॉकडाउन के बाद भी अपना घर चलाने के लिए कई महीनों तक खाना और नगदी चाहिए होगी.

एक्सपर्ट समझा चुके हैं कि निर्माल सीतारमन ने 1.7 लाख करोड़ रुपए का जो पैकेज घोषित किया वो किस तरह बहुत छोटा है.इससे बहुत ज्यादा बड़े राहत पैकेज की जरूरत है.शायद दस गुना ज्यादा बड़ा.

ऐसा नहीं है कि पैसे नहीं हैं. मोहन गुरूस्वामी कहते हैं कि पैसे हैं.

  • भारत ने विदेशों में 480 बिलियन डॉलर का निवेश किया हुआ, अगर इसका दसवां हिस्सा भी निकाल लिया जाए तो 3.2 लाख करोड़ रुपए मिल सकते हैं.
  • आरबीआई के पास 9.2 लाख करोड़ रुपए रिजर्व हैं, आर्थिक इमरजेंसी के लिए.इसका एक तिहाई निकालें तो वो भी 3.2 लाख करोड़ होते हैं.
  • सरकार टैक्स फ्री बॉन्डस के बदले बैंकों में बैठी जमा पूंजी में 10-20% ही ले ले तो और भी बड़ी रकम का इंतजाम हो सकता है

तो कुल मिलाकर स्थिति ये है कि देश के सामने विकट समस्या खड़ी है, अर्थशास्त्री इस समस्या का हल भी सुझा चुके हैं, लेकिन ताज्जुब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन खामोश हैं.वाकई वो 27 मार्च की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आमतौर पर चुप ही हैं

लेकिन सिर्फ कैश से ही बात नहीं बनने वाली.खाना भी चाहिए.पीडीएस से पांच किलो अतिरिक्त अनाज और एक किलो दाल के ऐलान तो किया गया, लेकिन ये राशन शहरों में फंसे मजदूरों तक पहुंच रहा है.

मुबंई की सड़कों पर उतर आए मजदूरों के गुस्से को तो देखकर यही लगता है कि उनतक खाना नहीं पहुंच रहा है. कृषि क्षेत्र के एक्सपर्ट देविंदर शर्मा के मुताबिक इस वक्त देश में 350 लाख टन अनाज का बफर स्टॉक है. 8.5 लाख टन दाल भी है, 30 लाख चीनी पड़ी है. विडंबना ये है कि इस राष्ट्रीय आपदा के वक्त भी. इतना अनाज होते हुए भी. हम उन्हें खाना नहीं दे पा रहे, जिन्हें हमने अपने गांव जाने से रोक हुआ है.

ये जो इंडिया है ना, इसके लिए जरूरी है कि वो उन लोगों का खास ख्याल रखे, जिनपर लॉकडाउन की मार सबसे ज्यादा पड़ी है और ये तुरंत करना होगा, ढंग से करना होगा और उनके सम्मान को ठेस न पहुंचे, ये सोचते हुए करना होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Apr 2020,10:38 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT