advertisement
वीडियो एडिटर:
मोहम्मद इब्राहीम
देशभर में कोरोना वायरस के चलते 24 मार्च को लॉकडाउन किया गया, जिससे गरीबों और प्रवासी मजदूरों को काफी मुश्किलों का सामना कर पड़ रहा है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का पुलिस थाना जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आया है.
मेरठ के SHO विजय गुप्ता ने इस संंकट के समय में जरूरतमंदों को खाना देने के लिए अपने पुलिस थाने को एक कम्यूनिटी किचन में तब्दील कर दिया है, जिसकी वजह से उन्हें बहुत सराहा भी जा रहा है.
मेरठ के सदर बाजार के पुलिसकर्मी SHO की मदद के लिए आगे आए, उन्होंने SHO के लिए फंड की व्यवस्था की और इस तरह से उनका कम्यूनिटी किचन शुरू हुआ. इस कम्यूनिटी किचन में खाना बनता है फिर वो पैक होता है तो करीब 1000 जरूरतमंदों को हर रोज बांटा जाता है.
इस काम को देख कर मेरठ के कई लोग आगे आकर पुलिस की मदद कर रहे हैं, वो उन्हें फंड के जरिए मदद कर रहे हैं ताकि रोज़ राशन लाया जा सके और किसी तरह की कमी न हो. उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के बाद आस पास के कई राज्यों में काम बंद होने के चलते घर लौटने को मजबूर थे ये प्रवासी मजदूर. इनमें से कई यूपी के हैं.
SHO गुप्ता का फोन काफी बजी रहता है, उन्हें कई जगह से कॉल आते हैं कि लोग किस तरह की परेशानी उठा रहे हैं और उनकी मदद की जाए ऐसे में इस संकट को कम करने के लिए कई पुलिसकर्मियों को ग्राउंड जीरो पर उतरा गया है, जो हालात को काबू करने के साथ साथ जरूरतमंदों की मदद भी कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश से कई ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं जहां घर जाते हुए प्रवासी मजदूरों को पुलिस की लाठी खानी पड़ रही है.उनके साथ बतमीजी की जा रही है. बदायूं से वीडियो सामने आया था जहां एक पुलिसकर्मी प्रवासी मजदूरों को बैठ कर जाने की सजा दे रहा था, ये वीडियो काफी वायरल हुआ और इसके कारण उत्तर प्रदेश पुलिस की काफी निंदा की गई.
ऐसे में SHO गुप्ता अपने साथ पुलिसकर्मियों के लिए एक संदेश देना चाहते हैं, वो कहते हैं- मैं सभी से ये कहना चाहता हूं कि ये एक संकट का समय है. हमें इसे इंसानियत के तौर पर देखना चाहिए और किसी परेशानी का हल निकलना चाहिए. हमें सभी तरह की सख्ती बरतते हुए ये नहीं भूलना चाहिए कि वो भी इंसान हैं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)