advertisement
भारत में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को आखिरकार मंजूरी मिल चुकी है, जिसके बाद अब सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान शुरू होने जा रहा है. राज्यों में इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. इसे लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj Singh Chouhan) ने अपने बयान में कहा है कि वो अभी खुद वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. उन्होंने कहा कि पहले फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाई जानी चाहिए, फिर हमारा नंबर आएगा.
कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद अब जल्द की वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है. इसे लेकर पुलिस अधीक्षकों, जिलाधिकारियों और अन्य अधिकारियों से बात करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)